Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर गौतमबुद्ध नगर के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई की ओर छात्रों की रुचि में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले छह वर्षों में, इन स्कूलों में छात्रों की भारी संख्या में गिरावट आई है, जबकि जनसंख्या बढ़ रही है। 2021 में इन स्कूलों में 1,07,261 छात्र पंजीकृत थे, जो 2024 में घटकर 76,000 तक पहुंच गया है। इस प्रकार, 30,000 से अधिक छात्रों की कमी दर्ज की गई है। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों की संख्या में अधिक गिरावट देखी जा रही है, जहां कई स्कूलों में 25 से 30 छात्र ही पंजीकृत हैं।
सरकारी योजनाओं ने भी काम नहीं किया
शिक्षा विभाग के अनुसार, "स्कूल चलो अभियान" के तहत परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस अभियान के दौरान लगभग 11,000 छात्रों की संख्या बढ़ी है। वर्तमान में, जनपद गौतमबुद्ध नगर में कुल 511 परिषदीय स्कूल हैं, जिनमें बिसरख ब्लॉक में 140, जेवर में 115, दादरी में 138 और दनकौर में 138 स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में छात्रों को मुफ्त मिड डे मील, किताबें और यूनिफॉर्म के लिए पैसे सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके अलावा, कई सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता है।
लगातार आ रही कमी बनी चिंता का विषय
फिर भी, इन स्कूलों में छात्रों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। 2018 में इन स्कूलों में 95,634 छात्र पंजीकृत थे। 2021 और 2022 के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में वृद्धि देखी गई थी, क्योंकि कई परिवारों ने निजी स्कूलों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल कराया था। लेकिन अब कई परिवार फिर से निजी स्कूलों की ओर लौट रहे हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी का दावा 11000 छात्र बड़े
गौतमबुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों से पहले परिषदीय स्कूलों में लगभग 65,000 छात्र पंजीकृत थे। छुट्टियों के बाद स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों ने घर-घर जाकर छात्रों के दाखिले सुनिश्चित किए, जिससे लगभग 11,000 छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई। अब कुल 76,000 छात्र परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे हैं।