ग्रेटर नोएडा में बैठे सबसे ज्यादा बिजली चोर, इतने महीनों में लगाया साढ़े 33 करोड़ रुपए का जुर्माना

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में बैठे सबसे ज्यादा बिजली चोर, इतने महीनों में लगाया साढ़े 33 करोड़ रुपए का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा में बैठे सबसे ज्यादा बिजली चोर, इतने महीनों में लगाया साढ़े 33 करोड़ रुपए का जुर्माना

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : शहर में बिजली चोरी के मामले काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 33 महीनों में ग्रेटर नोएडा शहर में करीब पांच हजार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रेटर नोएडा में हर महीने 650 से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी जा रही है।

एनपीसीएल के जिले में 1.5 लाख बिजली कनेक्शन
ग्रेटर नोएडा के 355 वर्ग किमी के क्षेत्र में आने वाली शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में नोएडा पॉवर कंपनी कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) बिजली आपूर्ति करती है। कंपनी ने करीब 1.5 लाख बिजली कनेक्शन दिए हैं। इसमें सबसे अधिक घरेलू कनेक्शन हैं। बिजली आपूर्ति करने वाली निजी कंपनी ने नई तकनीक का इस्तेमाल करती है, जिससे कम से कम लाइन लॉस हो। ओवरहेड के बजाय अंडरग्राउंड लाइन डालने की प्राथमिकता रहती है। इससे बिजली चोरी कम होने की संभावना रहती है। इसके अलावा बिजली चोरी रोकने के लिए कंपनी ने टीमें बनाई हुई हैं ताकि वह समय-समय पर छापामारी करती रहें। बावजूद इसके ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी के मामले बढ़ रहे हैं।

33.46 करोड़ रुपए का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी की मामले बढ़ रहे हैं। अगर अप्रैल से नवंबर तक की बात की जाए तो बिजली चोरी के इस दौरान 5,351 मामले पकड़े गए। इस हिसाब से हर माह 650 से अधिक मामले पकड़े जा रहे हैं। इस दौरान 2,224 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया और साथ 33.46 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.