Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में स्थित शिवालिक होम्स हाउसिंग सोसाइटी में काफी देर तक लिफ्ट में स्कूल के बच्चे फंसे रहे हैं। इस दौरान पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया और अभिभावक भी बुरी तरीके से परेशान हो गए। करीब 10 साल का मासूम तकरीबन 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। इस दौरान बच्चे की हालत रो-रोकर खराब हो गई। बच्चे की मां ने बिल्डर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।
दोपहर 2:30 बजे की घटना
शिवालिक होम्स हाउसिंग सोसाइटी के D टॉवर में राजकुमारी जयसवाल अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं। राजकुमारी जयसवाल ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे उनका बेटा स्कूल से वापस आया। ग्राउंड फ्लोर से फ्लैट तक आने के लिए उनके 10 वर्षीय बेटे दरश जयसवाल ने लिफ्ट का इस्तेमाल किया।
करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा मासूम
राजकुमारी जयसवाल ने बताया कि इसी दौरान अचानक बीच में लिफ्ट खराब हो गई। उनके बेटे ने एमरजैंसी बटन को काफी बार दबाया, लेकिन किसी ने मासूम की आवाज नहीं सुनी। इस दौरान मासूम बच्चा करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा और मदद मांग कर रहा।
बच्चा बुरी तरह से डरा हुआ है
पीड़िता ने बताया कि इन 30 मिनट में उनके बेटे की हालत खराब हो गई। वह मदद के लिए चीखने और चिल्लाने लगा। उसके बाद मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची। सोसाइटी वालों की मदद से किसी तरीके से मासूम बच्चे को बाहर निकाला गया। इस समय बच्चा बुरी तरीके से डरा हुआ।
सुबह बच्चे की मां समेत 6 लोग लिफ्ट में फंसे थे
राजकुमारी जयसवाल ने बताया कि इससे पहले आज (17 अप्रैल 2023) की सुबह वह और उसके साथ 5 लोग इसी लिफ्ट में फंसे थे। तकरीबन 10 मिनट तक सोसाइटी वाले लिफ्ट में फंसे रहे। उसके बाद मेंटेरी डिपार्टमेंट की टीम ने उनको बाहर निकाला। उनका आरोप है कि रोजाना सोसाइटी की किसी ना किसी लिफ्ट में कोई ना कोई फंस जाता है, लेकिन बिल्डर को निवासियों की जिंदगी से कोई मतलब नहीं है।
अन्य निवासी देवेंद्र पाटिल ने बताया कि यह अब सोसाइटी में लिफ्ट का मामला आम हो गया है। पूरी हाउसिंग सोसाइटी के 4 टावर में 370 परिवार रहते हैं। इन चारों टावर में 8 लिफ्ट हैं, इनमें से 6 लिफ्ट खराब है। अधिकतर लोग सुबह और शाम लिफ्ट में फंसे रहते हैं। काफी बार इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उच्च अधिकारियों से की गई। इसके अलावा UPSIDA में भी शिवालिक होम्स का मामला चल रहा है। इतना ही नहीं UPSIDA की तरफ से बिल्डर को सभी समस्याओं का समाधान करवाने के आदेश भी दिए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी आंख पर पट्टी बांधकर बिल्डर मजे ले रहा है। बिल्डर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।