नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली एनसीआर से जोड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इस दिन से शुरू होगा निर्माण 

Namo Bharat Train : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली एनसीआर से जोड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इस दिन से शुरू होगा निर्माण 

 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली एनसीआर से जोड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इस दिन से शुरू होगा निर्माण 

Tricity Today | Namo Bharat train

Greater Noida News : नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat train)को लेकर नया अपडेट सामने आया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए नमो भारत रेल का निर्माण दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आपको बता दें की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के लोग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर आएंगे। इसके लिए नमो भारत ट्रेन से सफर और भी आसान हो जाएगा।

राज्य और केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 
जानकारी के मुताबिक, नमो भारत के पहले फेज में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से कासना तक 37 किमी लंबा नमो भारत कारिडोर बनाया जाएगा। इसकी लागत 13,055 करोड़ अनुमानित है। इस लागत को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की पचास पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी का प्रस्ताव प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को जल्द भेजा जाएगा।

एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल तक जाएगी नमो भारत रेल
नमो भारत रेल की कनेक्टिविटी एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल बिल्डिंग तक होगी। परिसर में इसका ट्रैक भूमिगत होगा। 120 मीटर एलिवेटेड और 90 मीटर भूमिगत होगा। इसके निर्माण पर 600 कराेड़ रुपये अतिरिक्त लागत आएगी। एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्री टर्मिनल बिल्डिंग में नमो भारत के भूमिगत स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

नमो भारत के यह होंगे स्टेशन
  1. गाजियाबाद साउथ
  2. ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4
  3. ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-2
  4. ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-12
  5. मलकपुर
  6. अल्फा-1
  7. ईकोटेक-6
  8. दनकौर
  9. यीडा का सेक्टर-18
  10. यीडा का सेक्टर-21
  11. जेवर एयरपोर्ट

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.