Greater Noida : बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल में विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना पूरे विधि विधान के साथ की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और मंत्रोच्चरण के साथ हुई। इस पावन अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या कैप्टन प्रवीन रॉय ने कक्षा दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मनोकामना मां सरस्वती से की है।
नन्हक फाउंडेशन ने भी मनाई
इसके अलावा नन्हक फाउंडेशन के सदस्यों ने भी पढ़ने वाले बच्चों, उनके अभिभावक, शिक्षकगण और अतिथियों के साथ मिलकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। सभी बच्चों ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यह प्रार्थना की हे मां आप हम सब पर कृपा करो और हमें विद्या का दान दो।
आज की पूजा और भोजन प्रसाद की व्यवस्था हमारे वरिष्ठ साथी सुधीर सक्सेना की तरफ से किया गया। संजय श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को लिखने के लिए पेन और बिस्किट के पैकेट दिए। एडवोकेट विकास सक्सेना ने इन बच्चों की नृत्य संगीत की शिक्षा में सुविधा के लिए नन्हक फाउंडेशन को एक म्यूजिक सिस्टम भेंट में दिया, जिसे सब की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक साधना सिन्हा ने ग्रहण किया। सभी ने मिलकर बच्चों और उनकी माताओं के साथ सह भोज का आनंद लिया।
इस अवसर पर ममता पांडे, रवि पांडे, संगीता, विद्या, कंचन, सुधीर सक्सेना, संजय श्रीवास्तव, एडवोकेट विकास सक्सेना, शुभ्रा सक्सेना,वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य रोहित प्रियदर्शन और साधना सिन्हा आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने मां सरस्वती की वंदना बड़े उत्साह से मिलकर की।