नरेंद्र भाटी आज करेंगे नामांकन पत्र दाखिल, 308 मतदाता करेंगे चुनाव, जानिए पूरा कार्यक्रम

एमएलसी चुनाव : नरेंद्र भाटी आज करेंगे नामांकन पत्र दाखिल, 308 मतदाता करेंगे चुनाव, जानिए पूरा कार्यक्रम

नरेंद्र भाटी आज करेंगे नामांकन पत्र दाखिल, 308 मतदाता करेंगे चुनाव, जानिए पूरा कार्यक्रम

Google Image | नरेंद्र भाटी

Bulandshahr News : बुलंदशहर-गौतमबुद्ध नगर एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी चुनाव में दिग्गज गुर्जर नेता नरेंद्र भाटी को उम्मीदवार घोषित किया है। आज सोमवार को नरेंद्र भाटी कलेक्ट्रेट में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी मौजूद होंगे।

सपा-रालोद ने सुनीता शर्मा को बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी से नरेंद्र भाटी तो सपा-रालोद गठबंधन से पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनीता शर्मा चुनाव लड़ रही है। राष्ट्रीय लोक दल के सुप्रीमो जयंत चौधरी ने अरनिया की पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनीता शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सुनीता शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ आज कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

आज नामांकन का अंतिम दिन
नरेंद्र भाटी नामांकन दाखिल करने से पहले बुलंदशहर में स्थित अपने कार्यालय पहुंचेंगे। उसके बाद वहां से कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रवाना होंगे। वैसे तो एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 मार्च 2022 थी, लेकिन अवकाश होने के कारण इसको बढ़ा दिया गया है। आज 21 मार्च 2022 तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है। 

12 अप्रैल को परिणाम घोषित
एमएलसी चुनाव के लिए जिले में 308 मतदाता हैं। जो अपने एमएलसी का चुनाव करेंगे। अभी तक बुलंदशहर-गौतमबुद्ध नगर एमएलसी चुनाव के लिए 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आपको बता दें कि नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च, नाम वापसी की तारीख 24 मार्च, मतदान की तारीख 9 अप्रैल और परिणाम 12 अप्रैल को घोषित होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.