नरेंद्र भूषण बने यमुना और यूपीसीडा समेत 4 विकास प्राधिकरणों के चेयरमैन

BIG BREAKING : नरेंद्र भूषण बने यमुना और यूपीसीडा समेत 4 विकास प्राधिकरणों के चेयरमैन

नरेंद्र भूषण बने यमुना और यूपीसीडा समेत 4 विकास प्राधिकरणों के चेयरमैन

Tricity Today | नरेंद्र भूषण

Lucknow News : गौतमबुद्ध नगर से जुड़ी लखनऊ से बड़ी खबर है। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yamuna Authority) और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) समेत चार विकास प्राधिकरणों का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सोमवार की देर शाम शासन ने यह अधिसूचना जारी की है।

4 इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन बने
राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण को यमुना अथॉरिटी, यूपीएसआईडीए, सहतरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन चारों विकास प्राधिकरणों की बोर्ड बैठकों की अध्यक्षता उद्योग विकास विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण करेंगे। आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में प्रशासनिक फेरबदल के तहत नरेंद्र भूषण को लोक निर्माण विभाग से स्थानांतरित करके औद्योगिक विकास विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।

वर्ष 1992 बैच के आईएएस अफसर हैं भूषण
नरेंद्र भूषण मूल रूप से पंजाब के भठिंडा शहर के रहने वाले हैं। वह वर्ष 1992 बैच के यूपी कैडर में आईएएस अफसर हैं। फिलहाल लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव थे। उससे पहले ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे। नरेंद्र भूषण के एडमिनिस्ट्रेटिव करियर की शुरुआत हरदोई में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर हुई थी। उन्हें उत्तर प्रदेश में उद्योग बंधु, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम और औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव जैसे महत्वपूर्ण निकायों में काम करने का लंबा अनुभव है। औद्योगिक विकास विभाग में नरेंद्र भूषण की यह छठी पोस्टिंग है। वह दो बार उद्योग बंधु के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। दो बार औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव रह चुके हैं और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रह चुके हैं। अब औद्योगिक विकास विभाग के मुखिया के तौर पर छठी पारी की शुरुआत करेंगे।

नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा में खेली थी लंबी पारी
नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में बतौर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लंबी पारी खेली थी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद नरेंद्र भूषण केंद्र से वापस लौटे थे। वह 7 वर्षों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहे। उत्तर प्रदेश वापस आने के बाद उन्हें 13 सितंबर 2018 को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बना कर भेजा गया। करीब 4 वर्षों तक नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा में काम किया। राज्य सरकार ने 1 मई 2022 को उन्हें लोक निर्माण विभाग में बतौर प्रमुख सचिव नियुक्ति दी। कोविड-19 महामारी के दौरान नरेंद्र भूषण गौतमबुद्ध नगर में पोस्ट थे। उन्हें राज्य सरकार ने महामारी नियंत्रण के लिए गौतमबुद्ध नगर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.