नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा एनएच-34, इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

बदलता उत्तर प्रदेश : नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा एनएच-34, इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा एनएच-34, इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 (NH-34) से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। यमुना प्राधिकरण और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के बीच इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर पहली चरण की बैठक हो चुकी है। वार्ता में संभावित एलाइन्मेंट पर विचार-विमर्श किया गया है। अब प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

गंगा एक्सप्रेसवे से है एयरपोर्ट की मौजूदा कनेक्टिविटी
UPIDA (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने गंगा एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइन्मेंट पहले ही तैयार कर लिया है। हालांकि, एनएच-34 से एयरपोर्ट को जोड़ने का कोई सीधा मार्ग अभी तक नहीं है। एनएच-34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से मध्य प्रदेश के लखनादौन तक फैला हुआ है। गाजियाबाद, दादरी और बुलंदशहर जैसे शहरों को जोड़ता है। प्राधिकरण और एनएचएआई के अधिकारियों ने इस पर चर्चा की है कि एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सिकंदराबाद के माध्यम से हो या खुर्जा के जरिए। इसके अलावा जेवर-सिकंदराबाद मार्ग का करीब तीन किलोमीटर हिस्सा पहले ही अधिग्रहित हो चुका है।

माल ढुलाई और यात्री सुविधा में होगा बड़ा सुधार
इस कनेक्टिविटी के बनने से उत्तराखंड से मध्य प्रदेश तक माल ढुलाई बेहद आसान हो जाएगी। गाजियाबाद, नोएडा, दादरी, बुलंदशहर और अलीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण शहरों के यात्रियों को भी एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह व्यापार और यात्रा, दोनों के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एनएच-34 से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए शुरुआती चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा, "ठोस प्रस्ताव तैयार होने के बाद इस पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।"

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.