एनसीसी कैडेट ने चलाया स्वच्छता अभियान, गलगोटिया सीईओ ने छात्रों का बढ़ाया हौसला 

Greater Noida : एनसीसी कैडेट ने चलाया स्वच्छता अभियान, गलगोटिया सीईओ ने छात्रों का बढ़ाया हौसला 

एनसीसी कैडेट ने चलाया स्वच्छता अभियान, गलगोटिया सीईओ ने छात्रों का बढ़ाया हौसला 

Tricity Today | स्वच्छता अभियान

Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय के परिसर में एनसीसी कैडेट ने स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान भारत सरकार की तरफ से तीन अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किया गया। यह स्वच्छता अभियान एनसीसी कैडेट के नेतृत्व में चलाया गया। इस अभियान से  छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

स्वच्छता अभियान 
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. के. मल्लिखार्जुन बाबू ने किया। उन्होंने सफाई अभियान चलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्टूडेंट वेलफेयर के डीन एके जैन और एनसीसी प्रशिक्षित केयर-टेकर ऑफ़िसर दुष्यंत राणा ने एनसीसी कैडेट के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
सुरक्षित पृथ्वी की जरूरत
गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा, "पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने वाले ऐसे कार्यक्रमों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। हमें वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता अभियान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ईमानदारी और निष्ठा से काम करना होगा, ताकि हम अपनी आगामी पीढ़ियों को एक 'सुरक्षित पृथ्वी' सौंप सकें।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.