जीएल बजाज कॉलेज में एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने दिखाया कमाल, हथियार चलाना भी सीखा

Greater Noida News : जीएल बजाज कॉलेज में एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने दिखाया कमाल, हथियार चलाना भी सीखा

जीएल बजाज कॉलेज में एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने दिखाया कमाल, हथियार चलाना भी सीखा

Tricity Today | जीएल बजाज कॉलेज में एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने दिखाया कमाल

Greater Noida News : 31वीं यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने जीएल बजाज कॉलेज में 'ए' सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित की। इसमें कुल 337 कैडेट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिसमें रिटेन और प्रैक्टिकल के साथ कैडेट की थ्योरिटीकल स्किल का भी आकलन किया गया। लिखित परीक्षा के अलावा ऑल मैप रीडिंग, ड्रिल और हथियार प्रशिक्षण के लिए प्रैक्टिकल भी आयोजित किए गए।

इन लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया 
कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर मेजर प्रतिमा नागर ने कैडेट्स के साथ व्यावहारिक ज्ञान को साझा किया। उन्होंने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जरुरी निर्देश दिये। परीक्षा का समन्वय एसएम महावीर सिंह के निर्देशन में एएनओ अधिकारी, पीआई और सिविल स्टॉफ ने किया।

डॉ. मानस कैडेट्स को दी बधाई
जीएल बजाज कॉलेज के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए समस्त स्टॉफ और कैडेट्स को बधाई दी। इस दौरान कॉलेज के डीन स्ट्रेटेजी डॉ. शशांक अवस्थी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एमएस नरूका और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.