आपदा आने पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र करेंगे डटकर मुकाबला, NDRF ने दी ट्रेनिंग

Greater Noida : आपदा आने पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र करेंगे डटकर मुकाबला, NDRF ने दी ट्रेनिंग

आपदा आने पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र करेंगे डटकर मुकाबला, NDRF ने दी ट्रेनिंग

Tricity Today | कार्यक्रम का आयोजन

Greater Noida : डीपीएस ग्रेटर नोएडा में 40 यूपी बटालियन एनसीसी सिकन्द्राबाद द्धारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 8 बटालियन एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम द्वारा कैडेटस को आपदा प्रबन्धक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें कैडेटस को लैक्चर के माध्यम से भी समझाया गया कि धन, जन की हानि आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत आती है। आपदा प्रबन्धन में आपदाओं से बचने के लिए जो नियमित तैयारी की जाती है। आपदा प्रबन्धन कहलाती है। आपदा प्रबंधन दो प्रकार की होती है। प्राकृतिक और मानवीय भूकम्प ज्वालामुखी, सूनामी बाढ सूखा चक्रवात आदि प्राकृतिक आपदा है।

कैडेटस ने ली शपथ
वनों की अत्यधिक कटाई, विस्फोट, जहरीली गैसों का रिसाव, बांधो का टूटना, आग लगना आदि मानवीय आपदा के अन्तर्गत आता है। कैडेटस को आपदा प्रबन्धन के उपकरण के बारे  में भी अवगत कराया जैसे बैट्री, रेडियों, टॉर्च, कैंड़ल, वाटर प्रूफ माचिस, भाला, कैंची, रेत की बाल्टी, पानी की बाल्टी, अग्नि शमन, गैस किट आदि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे-दस्ताने, फेस मास्क, चश्मा आदि जीवन रक्षक दवाऐं जलरोधी प्लास्टिक बैग, कपड़े इत्यादि और किसी भी प्रकार की आपदा से जन धन को हानि से बचाने की कैडेटस ने शपथ ली।
इमरजेंसी में इस नंबर को डायल
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीम द्वारा बताया गया कि पुलिस सेवा में 100 नम्बर अग्निशमन सेवा के लिए 101 और एम्बुलेंस सेवा के लिए 102 पर डायल करना चाइए। एनसीसी कैडेटस द्वारा आपदा प्रबन्धन की पूर्ण जानकारी मिलने पर काफी हर्षपूर्ण रहे, जिसमें निम्नलिखित कालेजों के कैडेटस द्वारा भाग लिया गया।

इन कॉलेजों ने लिया भाग
गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा इन्टरनेशनल विश्वविद्यालय, डीपीएस स्कूल ग्रेटर नोएडा, वीआरएसबी कलौंदा, जवाहर इण्टर कॉलेज माइचा, एएसपीजीबीसिकन्द्राबाद, जेएस पीजी सिकन्द्राबाद, एमबीपीजी दादरी, एमबीइ कॉलेज दादरी, एमएसइ कॉलेज सिकन्द्राबाद, राजेन्द्र इन्टर कॉलेज बिलासपुर, राष्ट्रीय इन्टर कॉलेज इस्माइलपुर आदि कॉलेजों के कैडेटस ने भाग लिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.