बुलंदशहर की नेहा सिंह ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी की M.tech परीक्षा में किया टॉप, आईएएस बनाने का है लक्ष्य

गर्व की बात : बुलंदशहर की नेहा सिंह ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी की M.tech परीक्षा में किया टॉप, आईएएस बनाने का है लक्ष्य

बुलंदशहर की नेहा सिंह ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी की M.tech परीक्षा में किया टॉप, आईएएस बनाने का है लक्ष्य

Tricity Today | नेहा सिंह

Greater Noida News : यमुनानगर बुलंदशहर की मेधावी छात्रा नेहा सिंह ने नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एम टेक इंजीनियरिंग परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉप कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंगलवार को नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर के मल्लिकार्जुन बाबू ने नेहा सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया है। 

माता-पिता ने भी अहम भूमिका निभाई
वहीं नेहा के फ्यूचर की बात की जाय तो उनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। नेहा के पिता आरके सिंह इंजीनियर हैं और उद्यमी भी हैं। जिन्हें राष्ट्रपति मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। नेहा की माता का नाम बीना सिंह हैवह एक ग्रहणी है। नेहा की प्रेणा उनके पिता है वह उनकी तरह अपना नाम विश्व भर में रोशन करना चाहती है जिसके प्रयास वह हर वख्त करती रहती है। इसी को देखते हुए नेहा ने अपनी एम टेक इंजीनियरिंग परीक्षा में टॉप किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.