Greater Noida News : अगर मास्टर प्लान 2041 के मुताबिक न्यू नोएडा बस गया तो रोजाना 300 मिलियन लीटर (MLD) पानी वहां पर रहने वाले लोगों की प्यास बुझाएगा। न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 में पानी के विभाजन और देखरेख के लिए योजना बनाई गई है। इस योजना के मुताबिक 2041 तक 300 मिलियन लीटर रोजाना पानी की जरूरत होगी। रिपोर्ट के मुताबिक 2041 तक 6.33 लाख निवासी न्यू नोएडा में रहने लगेंगे।
विरोध और सुझाव के लिए 15 दिनों का समय
वेस्ट यूपी में निवेश का केंद्र डीएनजीआईआर (दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन) के लिए प्राधिकरण ने एक कदम नया बढ़ा दिया है। एक सप्ताह में पब्लिक नोटिस जारी करके इसके लिए विरोध और सुझाव मांगे जाएंगे। इसके लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। इसके बाद 15 दिनों में विरोध और सुझावों का निपटारा करते हुए बोर्ड में इसे प्रस्तुत किया जाएगा। फिर उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
जमीन की निगरानी की जाएगी
शासन से अप्रूव होते ही यहां सर्किल बनाए जाएंगे। ताकि अधिसूचित जमीन की निगरानी की जा सके और वित्तीय मॉडल बनाया जाएगा। इसी वित्तीय मॉडल के जरिए न्यू नोएडा में जमीन अधिगृहीत की जाएगी। जिसे निवेश के लिए डेवलप किया जाएगा। जिनका निपटारा के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी।
बारिश के पानी की व्यवस्था की जाएगी
सीवरेज सिस्टम के अलावा बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था भी की जाएगी। न्यू नोएडा में सीवरेज सिस्टम के अलावा एक और व्यवस्था के तहत बारिश के पानी के लिए एक और ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा। इसका मकसद यह है कि भारी बारिश के दौरान बेहतर तरीके से पानी की निकासी हो सके और शहर में जलजमाव की हालत न हो। इसे इस तरह से विकसित किया जाएगा कि भारी बारिश के दौरान भी यह कारगर हो। यह अगले 30 वर्ष तक सफलतापूर्वक काम करेगा।