अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पांच स्पिनरों पर दांव खेला, ब्रेसवेल को 18 महीने बाद बुलाया साउदी कप्तान

ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट टेस्ट मैच : अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पांच स्पिनरों पर दांव खेला, ब्रेसवेल को 18 महीने बाद बुलाया साउदी कप्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पांच स्पिनरों पर दांव खेला, ब्रेसवेल को 18 महीने बाद बुलाया साउदी कप्तान

Google Photo | Symbolic Photo

Greater Noida News : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के लड़ाकों को हल्के में कतई नहीं ले रही। अफगान टीम की मेजबानी में उसे ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में उसे अगले महीने एक टेस्ट मैच खेलना है। इसके लिए टेस्ट चैंपियनशिप की पूर्व विजेता टीम ने अपना दल घोषित कर दिया। भारतीय मौसम और हालात को देखते हुए टीम में पांच स्पिनरों को शामिल किया गया है। स्टार स्पिनर ब्रेसवेल की 18 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। टिम साउदी किवी टीम की कमान संभालेंगे।

नोएडा-एनसीआर वालों का सपना पूरा होगा
नोएडा और एनसीआर के निवासियों के लिए पूर्व टेस्ट नंबर वन टीम के स्टार खिलाड़ियों और अफगानिस्तान के धाकड़ों को देखने का सुनहरा मौका होगा। अफगानिस्ताान के क्रिकेटरों को स्थानीय दर्शकों ने खूब खेलते देखा है लेकिन न्यूजीलैंड के धुरंधर पहली बार ग्रेटर नोएडा की धरती पर कदम रखेंगे। दर्शक केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर जैसे सुपरस्टार खिलाड़ियों को खेलते देख सकेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन मैच सफल बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं। आसपास की सफाई के अलावा सड़कों और दीर्घाओं को ठीक करने का काम किया जा रहा है।

18 माह बाद ब्रेसवेल की वापसी
स्पिन-ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की 18 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। फरवरी 2023 में उनकी उंगली में चोट लग गई थी। वह तब से टीम से बाहर चल रहे थे। वह मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, और पार्ट टाइमर गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र के साथ मोर्चा संभालेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। 
 
कप्तान की जगह भी टीम में पक्की नहीं : कोच
न्यूजीलैंड के हेड कोच री स्टीड ने साफ किया कि टिम साउदी को कप्तान होने के बावजूद को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि हालात के हिसाब से टीम का चयन किया जाएगी। यदि साउदी उसमें फिट नहीं होते उन्हें भी एक-दो मैचों के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है। स्टीड ने कहा कि तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को बैलेंस करने की जरूरत है। भारतीय उपमहाद्वीप के दौरे में पिचों का मिजाज, तेज गर्मी और नमी तेज गेंदबाजों के लिए कठिन होगी। 

न्यूजीलैंड की टीम
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल, विल, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.