ग्रेटर नोएडा की निधि रानी ने 12वीं में किया जिला टॉप, 10वीं में तानिष ने मारी बाजी

UP Board Exam Result : ग्रेटर नोएडा की निधि रानी ने 12वीं में किया जिला टॉप, 10वीं में तानिष ने मारी बाजी

ग्रेटर नोएडा की निधि रानी ने 12वीं में किया जिला टॉप, 10वीं में तानिष ने मारी बाजी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : 10वीं कक्षा में दनकौर गांव के एसडीएस इंटर कॉलेज के छात्र तानिष ने 600 में से 575 अंक प्राप्त करके 95.83% अंक हासिल किए और जिले में टॉप किया। वहीं, 12वीं कक्षा में ग्रेटर नोएडा स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा निधि रानी ने जिला टॉप किया है।

जिले में कितने बच्चे पास हुए?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा जारी किए गए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में गौतमबुद्धनगर जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष जिले से 21,554 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी, जिसमें 95.11% छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में 18,554 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 84.96% छात्रों को सफलता मिली है। 

सीतापुर वाले यूपी में नंबर-1
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत से टॉप किया है। शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (महबूबाबाद) के छात्र हैं। वही, दसवीं में प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत लाकर 10th टॉप किया है। प्राची निगम भी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.