ग्रेटर नोएडा के निशांत भाटी ने हिमाचल प्रदेश में मचाया धमाल, क्रिकेट टूर्नामेंट में खेली शानदार पारी

गर्व की बात : ग्रेटर नोएडा के निशांत भाटी ने हिमाचल प्रदेश में मचाया धमाल, क्रिकेट टूर्नामेंट में खेली शानदार पारी

ग्रेटर नोएडा के निशांत भाटी ने हिमाचल प्रदेश में मचाया धमाल, क्रिकेट टूर्नामेंट में खेली शानदार पारी

Tricity Today | निशांत भाटी को मिली ट्रॉफी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के डेरीन हबीबपुर गांव निवासी निशांत भाटी ने हिमाचल प्रदेश में खेले जा रहे सोलन वैली स्लॉट-1 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीम की तरफ से शानदार शतकीय पारी खेली। निशांत की पारी के दम पर उनकी टीम फॉर्चून वर्ल्ड एकेडमी ने आरआरसीए की टीम को 20 रन से मात दी। निशांत भाटी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ऐसे खेली शानदार पारी
हिमाचल प्रदेश के सोलन में थर्ड सोलन वैली स्लॉट-1 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसमें ग्रेटर नोएडा की फॉर्चून वर्ल्ड एकेडमी की टीम भी हिस्सा ले रही हैं। शनिवार को टूर्नामेंट का एक लीग मैच फॉर्चून वर्ल्ड एकेडमी और आरआरसीए के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी फॉर्चून वर्ल्ड एकेडमी की टीम 27 ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सभी बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन निशांत ने एक छोर संभाले रखा और 12 चौके व 5 छक्कों की मदद से 75 गेंदों पर 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। 

किसने कितने विकेट लिए
उनके अलावा हरिमन कपूर ने 25 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम के गेंदबाज मयूर शर्मा व सात्विक ने 3-3 विकेट चटकाएं। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआरसीए की टीम 149 रन बना सकी। शिवांश ने 32 रन और मयूर शर्मा ने 21 रन की पारी खेली। फॉर्चून वर्ल्ड एकेडमी के गेंदबाज अंशुल भाटी ने तीन और यश शर्मा व कुशाग्र को 2-2 विकेट मिले।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.