‘बौमा कोनेक्सपो इंडिया’ का आगाज, देश की सड़क क्रांति और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मिलेगा नया आयाम

ग्रेटर नोएडा में नितिन गडकरी : ‘बौमा कोनेक्सपो इंडिया’ का आगाज, देश की सड़क क्रांति और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मिलेगा नया आयाम

‘बौमा कोनेक्सपो इंडिया’ का आगाज, देश की सड़क क्रांति और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मिलेगा नया आयाम

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में नितिन गडकरी

Greater Noida News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर (ग्रेटर नोएडा) में चार दिवसीय ‘बौमा कोनेक्सपो इंडिया’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत में सड़क नेटवर्क और निर्माण उद्योग में हो रहे व्यापक बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश में 39 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जो भारत के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को नया आयाम देंगे।  

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे उद्घाटन को तैयार
नितिन गडकरी ने कहा कि अगले दो महीनों में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ने लगेंगे। 210 किलोमीटर लंबाई वाले इस एक्सप्रेसवे के दो खंड, दिल्ली से 17 किलोमीटर और गाजियाबाद से बागपत तक 15 किलोमीटर पूरी तरह तैयार हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा समय में कमी लाएगा। बल्कि ईंधन की खपत और प्रदूषण को भी कम करेगा।  

कश्मीर से कन्याकुमारी तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की योजना
गडकरी ने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल होगी और देश के परिवहन ढांचे को एक नई दिशा देगी। वर्तमान में सरकार 70 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रही है, जिसमें सालाना 5 लाख करोड़ रुपये सड़क और राजमार्ग निर्माण पर खर्च किए जा रहे हैं।  

निर्माण उपकरण उद्योग में भारत का बढ़ता कद
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत का निर्माण उपकरण उद्योग विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है। भारत में हर साल 1.35 लाख यूनिट निर्माण उपकरणों का उत्पादन होता है, और यह संख्या 2030 तक 2.5 लाख यूनिट तक पहुंचने का अनुमान है। इस क्षेत्र में 32,000 करोड़ रुपये का निवेश और 6,700 करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है।  

लॉजिस्टिक्स लागत घटाने का लक्ष्य
नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार वर्ष 2025 तक लॉजिस्टिक्स लागत को 16 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी तक लाने का लक्ष्य रख रही है। मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे और कश्मीर-कोंकण एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाएं यात्रा के समय और माल ढुलाई लागत में कमी लाने में सफल रही हैं।  

प्रदूषण कम करने वाले ईंधनों पर जोर
उन्होंने आगे बताया कि देश में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वैकल्पिक ईंधन जैसे एथेनॉल, बायोडीजल, सीएनजी, हाइड्रोजन और मेथनॉल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनसे 2070 तक कार्बन तटस्थता का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा।  

प्रदर्शनी में आधुनिक तकनीकों की झलक
‘बौमा कोनेक्सपो इंडिया-2024’ में एक हजार से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में 20,000 से अधिक उत्पाद और आधुनिक मशीनरी के लाइव डेमो प्रस्तुत किए गए। नितिन गडकरी ने प्रदर्शनी कैटलॉग का अनावरण किया और कई स्टालों पर जाकर आधुनिक तकनीकों की जानकारी ली। इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन के निदेशक नरेंद्र कुमार कर्दम, सैन्य अभियंता सेवा के संयुक्त महानिदेशक मनोज बापना और बोल्वो सीई इंडिया के प्रबंधन निदेशक दिमित्रोव कृष्णन सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.