जेवर एयरपोर्ट के पास किसी बिजनेसमैन को नहीं होगी दिक्कत, सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने बनाई स्पेशल-5 टीम

खास खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास किसी बिजनेसमैन को नहीं होगी दिक्कत, सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने बनाई स्पेशल-5 टीम

जेवर एयरपोर्ट के पास किसी बिजनेसमैन को नहीं होगी दिक्कत, सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने बनाई स्पेशल-5 टीम

Tricity Today | सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह

Yamuna City : यमुना अथाॅरिटी के सीईओ डाॅ.अरूणवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल सेक्टर-32 और सेक्टर-33 का भ्रमण किया। उद्यमियों ने सीईओ को प्लाॅट पर कब्जा प्राप्त होने के बाद अन्य समस्याओं के बारे में बताया है। इस दौरान सीईओ ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

किस अफसर को कहां की जिम्मेदारी मिली
यमुना अथॉरिटी के 5 अधिकारी अब 7 दिन में एक बार सेक्टरों का दौरा करेंगे। सीईओ ने जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, उनमें एसीईओ भी शामिल है। एसीईओ को सेक्टर-28 की जिम्मेदारी सौपी गई है। इनके अलावा तीन ओएसडी, एक डिप्टी कलेक्टर को सेक्टर-32, सेक्टर-33, सेक्टर-22डी, सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में डयूटी लगाई है।

ये अफसर भी मौके पर मौजूद रहेंगे
यमुना अथाॅरिटी के सीईओ ने बताया कि यह सभी 5 अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार निर्धारित सेक्टरों का भौतिक भ्रमण मौके पर जाकर करेंगे। यह अधिकारी प्राॅजेक्ट और बिजली विभाग की ओर से कराए जा रहे विकास कार्याे का भौतिक प्रगति की आख्या उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान बिजली विभाग, प्राॅजेक्ट विभाग समेत अन्य विभागों के प्रबंधक अपनी टीम के साथ संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.