जेवर के सभी अस्पतालों को मिले एंबुलेंस वाहन, नोएडा प्राधिकरण ने सौंपे 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, विधायक ने जताया आभार

BIG NEWS : जेवर के सभी अस्पतालों को मिले एंबुलेंस वाहन, नोएडा प्राधिकरण ने सौंपे 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, विधायक ने जताया आभार

जेवर के सभी अस्पतालों को मिले एंबुलेंस वाहन, नोएडा प्राधिकरण ने सौंपे 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, विधायक ने जताया आभार

Social Media | जेवर के सभी अस्पतालों को मिले एंबुलेंस वाहन

नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने जेवर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शुक्रवार को उपलब्ध करा दिए हैं। इससे इलाके में शुरू होने वाले प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को ऑक्सीजन मिल जाएगी। धीरेंद्र सिंह ने इसके लिए सीईओ ऋतु महेश्वरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि, “नोएडा अथॉरिटी के साथ ऋतु महेश्वरी जी का आभार, जिन्होंने जेवर ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की सुविधा हेतु 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया।” इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि ’’जेवर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त कराया जा रहा है। इससे आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ सेवाओं को लेकर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी।’’       

ललित ठूकराल ने उपलब्ध कराए एंबुलेंस
जेवर विधानसभा के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठूकराल ने सभी उपकरणों से सुसज्जित एक एंबुलेंस कार यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Authority) को उपलब्ध कराया। ये एंबुलेंस जेवर विधानसभा के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को निशुल्क सेवा देगी। धीरेंद्र सिंह ने ललित ठूकराल का आभार जताते हुए कहा, “नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के सहयोग से यमुना अथॉरिटी ने जेवर विधानसभा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सभी उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस कराई उपलब्ध। मरीजों को मिलेगी निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा।”
  ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाते विधायक
शुक्रवार को विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम जौनचाना में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार हेतु इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र शुरू कराया जाएगा। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने और कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मुहिम शुरू की है। जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलासपुर व रबूपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को शुरू कराने के बाद शुक्रवार को धीरेंद्र सिंह ने जहांगीरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी मरीजों की सेवा के लिए शुरू करा दिया है। 

सीधे स्वीकार नहीं करते हैं मदद राशि
गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह कोरोना महामारी के पूरे कालखंड में सच्चे जनप्रतिनिधि के तौर पर निवासियों के बीच उपस्थित रहे हैं। वह रोजाना यमुना सिटी और जेवर के क्षेत्रों के ग्रामीणों को अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए सरकारी मदद के साथ-साथ सक्षम लोगों और संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा, यमुना सिटी और जेवर के ग्रामीणांचल में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं का इंतजाम कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि वह सहयोग राशि अपने खाते या किसी दूसरे मद से सीधे स्वीकार नहीं करते हैं। सहयोग के इच्छुक लोग सीधे उपकरण खरीद कर भेजते हैं या खरीदारी के बाद दुकानदारों को उसका भुगतान करते हैं। ठाकुर धीरेंद्र सिंह की इस कार्यशैली से लोग प्रभावित हैं। मददगारों का कहना है कि वह न सिर्फ कर्मठ जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि ईमानदारी से लोगों की सेवा कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.