लखनऊ से छूटी तबादला एक्सप्रेस, गौतमबुद्ध नगर के डीएम की पत्नी गाजियाबाद की एडीएम बनीं, देखिए पूरी लिस्ट

BREAKING NEWS : लखनऊ से छूटी तबादला एक्सप्रेस, गौतमबुद्ध नगर के डीएम की पत्नी गाजियाबाद की एडीएम बनीं, देखिए पूरी लिस्ट

लखनऊ से छूटी तबादला एक्सप्रेस, गौतमबुद्ध नगर के डीएम की पत्नी गाजियाबाद की एडीएम बनीं, देखिए पूरी लिस्ट

Tricity Today | सुहास एलवाई और उनकी पत्नी ऋतु सुहास

IAS Transfer in UP : कोरोनावायरस के कारण पहली महामारी के बीच राज्य में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश में कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas LY IAS) की पत्नी ऋतु सुहास का तबादला महत्वपूर्ण है। उन्हें लखनऊ विकास प्राधिकरण से गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बनाकर भेजा गया है।

लखनऊ से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में PCS के साथ IAS का तबादला भी किया गया है। पीसीएस अफसर पूनम निगम को जालौन की अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। प्रमिल कुमार सिंह अपर आयुक्त झांसी बने हैं। अमित राठौर को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी में विशेष कार्याधिकारी बनाकर भेजा गया है। आईएएस अफसर सरनीत कौर ब्रोका उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल उन्नाव जिले के मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं। तेज तर्रार पीसीएस अफसर रितु सुहास को गाजियाबाद की अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बनाया गया है। रितु सुहास गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की पत्नी हैं। वह अभी लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनात थीं।

मिसेज इंडिया-2019 रह चुकी है पीसीएस अफसर ऋतु सुहास
ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अफसर है। अफसर होते हुए मिसेज इंडिया-2019 का खिताब जीतने वाली ऋतु सुहास प्रतियोगी स्टूडेंट के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, क्योंकि कभी उनके पास कोचिंग और अखबार के महीने पूरे होने पर पैसे नहीं जुट पाते थे। उन्होंने अपनी एक सहेली के नोट्स के माध्यम से सेल्फ स्टडी कर अपना मुकाम हासिल किया है। 

छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर की शुरुआत
ऋतु ने बताया कि, घर में फाइनेंसियल प्रॉब्लम काफी ज्यादा थी, कोचिंग की फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं थे। एक इंग्लिश न्यूज पेपर डेली पढ़ती थी। लेकिन, महीने में पैसे देने के लिए नहीं जुट पाते थे। इसलिए छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। ऋतु सुहास ने 2003 में पीसीएस की तैयारी करने का डिसीजन किया था। रिश्तेदार घर से बाहर निकलकर पढ़ाई करने से खुश नहीं थे। लेकिन, पैरेंट्स ने मेरा पूरा सपोर्ट किया। मां एक-एक पैसे जोड़ा करती थी। ताकि हम भाई बहन की छोटी-छोटी जरुरतें पूरी हो सकें। 

2008 में हुई सुहास एलवाई से शादी 
ऋतु ने बताया कि मेरी एक फ्रैंड थी, वह भी पीसीएस की कोचिंग करती थी। मैं रोज शाम को उसके घर जाकर उसके नोट्स से अपना नोट्स तैयार करती थी। बाद में उसे पढ़ा करती थी। मेरी मैरिज 2008 में सुहास एलवाई से हुई थी, मेरे 2 बच्चे हैं।

पीसीएस संतोष वैश्य अपर आयुक्त आजमगढ़ बने हैं। कमलेश सिद्धार्थनगर के अपर जिलाधिकारी न्यायिक बने हैं। श्याम अवध चौहान को गाजियाबाद का एसएलएओ बनाकर भेजा गया है। राज्य सरकार ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थलों पर जाकर ज्वाइन करने का आदेश दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.