स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और परिवहन विभाग सक्रिय, 100 किलो रसगुल्ले नष्ट, डेंगू के 137 मरीज, 15 वाहन जब्त 

गौतमबुद्ध नगर : स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और परिवहन विभाग सक्रिय, 100 किलो रसगुल्ले नष्ट, डेंगू के 137 मरीज, 15 वाहन जब्त 

स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और परिवहन विभाग सक्रिय, 100 किलो रसगुल्ले नष्ट, डेंगू के 137 मरीज, 15 वाहन जब्त 

Tricity Today | डीएम मनीष वर्मा

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और परिवहन विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गए हैं। मलेरिया विभाग ने सोमवार को डेंगू के नौ नए मामलों की पुष्टि की, जिससे जिले में कुल मरीजों की संख्या 148 तक पहुंच गई है। सितंबर से अब तक 137 मरीज मिले हैं, जो प्रतिदिन औसतन चार नए मामलों का संकेत देता है। इस स्थिति को देखते हुए डीएम मनीष वर्मा ने मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण के लिए बैठक की और मलेरिया विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई तेज 
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाकर कुट्टू के आटे, वनस्पति ओर साबूदाना के नमूने लिए। टीम ने एक दुकान में मिले 100 किलोग्राम दूषित रसगुल्ले नष्ट करा दिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सेक्टर-46 स्थित जेप्टो स्टोर से कुट्टू का आटे का नमूना लिया। दादरी में धमीजा ग्राइंडर से कुट्टू के आटे का नमूना लिया। छपरौला स्थित बूंगे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएंडएफ से वनस्पति का नमूना लिया गया। सेक्टर-22 ब्लैंकेट स्टोर से कुट्टू के आटे और साबूदाना का नमूना लिया। सेक्टर बीटा-1 स्थित विमल पीजी से चावल का नमूना, शिव शक्ति स्वीट्स से बेसन के लड्डू और अग्रवाल स्वीट्स से रसगुल्ले का नमूना लिया गया। साथ ही, अग्रवाल स्वीट्स पर 100 किलोग्राम दूषित रसगुल्ले मिले, जिन्हें नष्ट करा दिया गया। डीओ सर्वेश कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल आठ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।

सामान ढोते 15 वाहन किए जब्त 
परिवहन विभाग भी पीछे नहीं रहा। सोमवार को चलाए गए जांच अभियान में क्षमता से अधिक सामान ढोते 15 वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा, बिना रोड टैक्स जमा किए दौड़ते 12 वाहनों को भी जब्त किया गया। ये वाहन सेक्टर-62 स्थित डी पार्क और विभिन्न थानों में रखे गए हैं। इस तरह गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न विभाग अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे शहर की स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.