सफल हुआ कैलिब्रेशन, अब होगी रनवे की टेस्टिंग 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की उड़ान के लिए तैयारियां जोरों पर : सफल हुआ कैलिब्रेशन, अब होगी रनवे की टेस्टिंग 

सफल हुआ कैलिब्रेशन, अब होगी रनवे की टेस्टिंग 

Tricity Today | Symbolic Image

Greater Noida News : जेवर में निर्माणाधीन एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की उड़ान भरने की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) की संयुक्त मेहनत से अप्रैल तक यहां से कमर्शियल उड़ानें शुरू होने की संभावना है।  सोशल मीडिया पर डाली वीडियो 
एयरपोर्ट की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर 10 से 14 अक्टूबर के बीच पार किया गया, जब इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) और प्रिसिजन अप्रोच पाथ इंडिकेटर (PAPI) का सफल कैलिब्रेशन किया गया। इस उपलब्धि को एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा करके मनाया। अगला महत्वपूर्ण चरण 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जब रनवे की विस्तृत टेस्टिंग का काम आरंभ होगा। यह परीक्षण कमर्शियल उड़ानों के लिए आवश्यक मानकों (standards) की पुष्टि करेगा। परीक्षण की संपूर्ण रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और महानिदेशक नागरिक उड्डयन (DGCA) को प्रस्तुत की जाएगी।

इंटेलिजेंट लाइटिंग तकनीक का होगा इस्तमाल 
एयरपोर्ट की तकनीकी क्षमताओं को और मजबूत करते हुए, कैट-1 और कैट-3 जैसे उन्नत उपकरण पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। ये उपकरण खराब मौसम और सर्दियों के दौरान कोहरे में भी विमानों को सुरक्षित उतरने में सहायक होंगे। इसके अतिरिक्त, इंटेलिजेंट लाइटिंग तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जो पायलटों के लिए ग्राउंड टैक्सी प्रक्रिया को सुगम बनाएगी।

आर्थिक विकास की बढ़ेंगी संभावनाएं 
इस परियोजना से न केवल उत्तर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण यातायात केंद्र बनने की क्षमता रखता है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में इस परियोजना को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि इससे रोजगार के नए अवसर और आर्थिक विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी। जैसे-जैसे अप्रैल का महीना नजदीक आ रहा है, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी पहली उड़ान के लिए तैयार हो रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.