Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक बड़े इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह आरोपी संदीप उर्फ बॉबी पिछले 5 सालों से फरार चल रहा था और बाइक बोट घोटाले के मामले में वांछित था। गौतमबुद्ध नगर क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदीप राजस्थान के अलवर शहर में छिपा हुआ है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने अलवर पहुंचकर उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर 8 मुकदमे दर्ज
आपको बता दें कि संदीप पर लगभग 8 विभिन्न मामलों में आरोप लगे हुए हैं और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। वह बाइक बोट घोटाले के साथ-साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल बताया जाता है। गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी क्राइम ने इस सफल गिरफ्तारी की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
क्या थी बाइक बोट स्कीम
वर्ष 2010 में संजय भाटी ने कंपनी की शुरुआत की थी। वर्ष 2018 में यह बाइक बोट स्कीम लॉन्च की थी। स्कीम के तहत बाइक टैक्सी शुरू की गई। इसके तहत एक व्यक्ति से एक मुश्त 62,100 रुपए का निवेश कराया गया था। उसके एवज में एक साल तक प्रतिमाह 9,765 रुपए देने का वादा किया गया था। निवेश करने वालों का आरोप है कि उन्हें पैसे नहीं दिए गए। बाद में संचालक फरार हुआ तो लोगों ने मुकदमे दर्ज कराने शुरू किए थे। आपको बता दें कि घोटाला एक या दो नहीं पूरे 15 हजार करोड़ रुपए का है।