नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का नया प्रस्ताव, सौर ऊर्जा से चलेंगे सभी 27 थाने

अच्छी खबर : नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का नया प्रस्ताव, सौर ऊर्जा से चलेंगे सभी 27 थाने

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का नया प्रस्ताव, सौर ऊर्जा से चलेंगे सभी 27 थाने

Tricity Today | नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाने और पुलिस कार्यालय अब सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से तैयार किए गए इस प्रस्ताव पर इस समय कई एजेंसियों से बातचीत चल रही है। इस योजना के तहत पहले चरण में जिले के तीन थानों को सौर ऊर्जा से जगमग किया जाएगा। उसके बाद अन्य थानों और कार्यालयों में इसे लागू किया जाएगा।

कार्बन मुक्त बनेंगे सभी थाने
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले के सभी थानों और पुलिस कार्यालयों में पारंपरिक बिजली सप्लाई का उपयोग हो रहा है। इसे देखते हुए एक सशक्त योजना तैयार की गई है। जिसका उद्देश्य थानों और कार्यालयों को कार्बन मुक्त बनाना और सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति करना है।

जिले में 27 पुलिस स्टेशन
कमिश्नरेट के तीनों जोन में कुल 27 थाने हैं। जिनमें साइबर और महिला थाने भी शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर-108, सूरजपुर और सेक्टर-14ए जैसे क्षेत्रों में पुलिस कार्यालय भी स्थित हैं। कई अन्य पुलिस दफ्तरों का निर्माण भी प्रस्तावित है।

बिजली की कटौती से मिलेगा समाधान
इस योजना के तहत सभी थानों और कार्यालयों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिससे बिजली उत्पादन होगा। थानों और दफ्तरों में यह बिजली सप्लाई की जाएगी। पुलिस टीम इस समय जिले में पुलिस विभाग की बिजली खपत और आपूर्ति के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। इसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों से बातचीत कर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति होने के बाद थानों में बिजली के कटौती की समस्या और तारों से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.