गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को जनपद के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर की अग्निशमन शाखा ने सैनिटाइजेशन के लिए विशेष अभियान चलाते हुए गाड़ियों द्वारा जनपद में 70 स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है। जिन भवनों और परिसरों में सोमवार को सैनिटाइजेशन किया गया, उनका विवरण निम्न प्रकार से है। जिले में अभी तक 1904 स्थानों को सैनिटाइजेशन किया जा चुका है।
इन स्थानों को सैनिटाइजेशन किया
थाना कासना
पुलिस चौकी घंघरोला
थाना ईकोटेक प्रथम
पुलिस चौकी जेल थाना इकोटेक प्रथम
पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र थाना सूरजपुर
पुलिस चौकी एनटीपीसी थाना जारचा
पुलिस चौकी परी चौक थाना Beta-2
डीजीपी कार्यालय सेक्टर-14A नोएडा
डीसीपी कार्यालय सेक्टर-06 नोएडा
डीसीपी कार्यालय नॉलेज पार्क
डीसीपी कार्यालय सूरजपुर
झुग्गी-झोपड़ी और बस्ती, नोएडा सेक्टर-18
विशेषवर महादेव मंदिर, नोएडा सेक्टर-17
कमिश्नर ऑफिस
यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा
सेक्टर-110 की मार्केट नोएडा
पुलिस चौकी 82 कट नोएडा
स्वर्णीम विहार सेक्टर-82 नोएडा
सुपर टैक मार्ट सेक्टर-137 नोएडा
इको सिटी सेक्टर-137 नोएडा
पुलिस चौकी सेक्टर-85 नोएडा
फेलिक्स हॉस्पिटल सेक्टर-137 नोएडा
पुलिस चौकी सेक्टर-110 नोएडा
सीएचसी भंगेल नोएडा
टेलीकॉम सिटी सेक्टर-62
सृजन अपार्टमेंट सेक्टर-62
पंचवटी अपार्टमेंट ब्लॉक-A,B,C,D,E और S सेक्टर-62
शक्ति कुंज ब्लॉक-B सेक्टर-62
डिजाइनर पार्क सेक्टर-62
गेल अपार्टमेंट सेक्टर-62
परागन ब्लॉक-बी अपार्टमेंट सेक्टर-62
एसीई सिटी सेक्टर-1 ग्रेटर नोएडा
पंचशील हाइनिश सेक्टर-1 ग्रेटर नोएडा
गौर सौंदर्यम सेक्टर टेक जोन-4 ग्रेटर नोएडा
ला रेजिडेंशिया टेक जोन-4 ग्रेटर नोएडा
कसाना टावर अल्फा कमर्शियल बेल्ट ग्रेटर नोएडा
एमएसएक्स टावर वन अल्फा कमर्शियल बेल्ट ग्रेटर नोएडा