गत रविवार की शाम को बदमाशों ने इंजीनियर की कार लूटी थी
उनकी पत्नी और बच्ची को 200 मीटर तक ले गए थे बदमाश
ग्रेटर नोएडा में पिछले रविवार, 14 मार्च को एक इंजीनियर से गन प्वॉइंट पर कार लूट के मामले में ग्रेटर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस केस से जुड़े एक बदमाश का स्केच जारी किया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस की तरफ से यह कहा गया है कि, इस लुटेरे के बारे में जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। इस बहुचर्चित लूट कांड में पुलिस सीसीटीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से बदमाशों की पहचान कर रही थी। करीब एक हफ्ते बाद पुलिस को एक लुटेरे का स्केच बनाने में सफलता मिली है। माना जा रहा है कि इससे लूटपाट में शामिल लुटेरों का पता लगाने में आसानी होगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि गत रविवार को सब्जी खरीदने गए एक इंजीनियर से 14 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार लूट ली थी। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही थी। इस क्रम में हमें शनिवार को सफलता मिली और एक बदमाश का स्कैच जारी किया गया है। इन लुटेरे के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
यह है पूरा मामला
14 मार्च की शाम को इंजीनियर निशांत अपनी पत्नी और दो साल की बच्ची के साथ सब्जी खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान मिगसन हाउसिंग सोसायटी के पास गोल चक्कर पर बदमाशों ने इंजीनियर को निशाना बनाया। गन प्वाइंट पर उनकी ब्रेजा कार लूट ली। कार में बैठीं इंजीनियर की पत्नी और बेटी को भी करीब 200 मीटर तक बदमाश ले गए। बाद में पत्नी और बच्ची को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
पुलिस कमिश्नर ने लिया था एक्शन
ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े निशांत से हुई लूटपाट के मामले ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी अरुण वर्मा, बीट प्रभारी ओपेन्दर सिंह, कॉन्स्टेबल साहिल सुल्तान और आकाश विकल को लाइन हाजिर कर दिया था।