अब बचे दोषी लोगों पर गिरेगी गाज, शासन ने प्राधिकरण से मांगी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा तुस्याना भूमि घोटाला : अब बचे दोषी लोगों पर गिरेगी गाज, शासन ने प्राधिकरण से मांगी रिपोर्ट

अब बचे दोषी लोगों पर गिरेगी गाज, शासन ने प्राधिकरण से मांगी रिपोर्ट

Tricity Today | तुस्याना भूमि घोटाला

Greater Noida News : 'तुस्याना भूमि घोटाले' में एसआईटी ने अथॉरिटी के बाकी दोषी अधिकारी और संलिप्त लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। अब जल्दी ही अथॉरिटी के वो अधिकारी और कर्मचारी सलाखों के पीछे होंगे, जिन्होंने नॉलेज पार्क में नर्सरी की जमीन पर प्लॉट अलॉट किया। एसआईटी ने अथॉरिटी में अपनी रिपोर्ट भेजी है, जिसमें जमीन घोटाले में बाकी आरोपी अधिकारी और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर पूरी रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए कहा है। इसके साथ एसआईटी ने अवैध तरीके से लगाए 6 प्रतिशत प्लॉट का आवंटन निरस्त कर और प्लॉट आवंटन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने को निर्देश दिए है। 

कैसे हुआ था घोटाला
अथॉरिटी अब दोबारा से तुस्याना भूमि घोटाले की रिपोर्ट तैयार कर रही है। तुस्याना से 6 प्रतिशत का प्लाॅट उठाकर नॉलेज पार्क-1 में सूरजपुर-कासना मुख्य रोड पर परी चौक के पास लगाने का यह मामला अब एनजीटी में भी पहुंच गया है। बताया जाता है कि जिस जगह पर यह प्लाॅट लगाया गया है, वह जमीन नर्सरी की थी और हाईटेंशन लाइन के पास थी। अब उन अधिकारियों के खिलाफ भी एसआईटी कार्रवाई करने जा रही है। 

100 करोड़ रुपए का मुआवजा उठाने वालों पर एक्शन की तैयारी
अथॉरिटी के प्रोजेक्ट विभाग के जिन अधिकारियों ने नॉलेज पार्क-1 में तुस्याना से उठाकर लगाए गए प्लाॅट का लीज प्लान तैयार किया था। प्लॉट का लीज प्लान तैयार करने वाले उस समय के तत्कालीन सिनियर मैनेजर, मैनेजर और जेई की शामत आ सकती है। इन तीन अधिकारियों के लीज प्लान पर हस्ताक्षर होते है। तुस्याना में करीब 250 बीघा जमीन का 100 करोड़ रुपए मुआवजा देने वाले अधिकारी भी जल्द खंडित हो सकते हैं। अपात्र लोगों को मुआवजा बांट दिया। अब तुस्याना गांव में दो मामले एसआईटी जांच में लगी है, एक तो 250 बीघा जमीन का 100 करोड़ रुपए का मुआवजा उठाने और दूसरा 6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट को शिफ्ट कर तुस्याना से नॉलेज पार्क-1 में मेन रोड पर परी चौक के नजदीक लगाने का भी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.