अब नेताजी वोटर आईडी कार्ड के जरिए नहीं मांग सकेंगे वोट, इलेक्शन कमीशन ने बनाई खास योजना

गौतमबुद्ध नगर : अब नेताजी वोटर आईडी कार्ड के जरिए नहीं मांग सकेंगे वोट, इलेक्शन कमीशन ने बनाई खास योजना

अब नेताजी वोटर आईडी कार्ड के जरिए नहीं मांग सकेंगे वोट, इलेक्शन कमीशन ने बनाई खास योजना

Tricity Today | Symbolic Photo

Gautam Buddh Nagar News : अब किसी भी मतदाता को कोई भी प्रत्याशी समर्थक या फिर उसका जनप्रतिनिधि वोटर आईडी कार्ड नहीं देगा। अब आम जनता के पास सीधा डाक विभाग से वोटर आई कार्ड उसके घर पहुंचेगा। जिससे वोटर आईडी कार्ड आम जनता तक घर पहुंचाने वाले लोगों का वोट बैंक कम हो जाएगा। क्योंकि जो पार्टी के नेता या कार्यकर्ता किसी मतदाता के घर पहचान पत्र लेकर जाते थे तो वह वोट मांग कर अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील करते थे, लेकिन अब ऐसा होने वाले नहीं है।

नेताजी वोटर आईडी कार्ड के जरिए नहीं मांग सकेंगे वोट
दरअसल, हर बार आपने देखा होगा कि आपके सेक्टर या गांव में कोई व्यक्ति आपके घर वोटर आईडी कार्ड लेकर पहुंचता है। इस दौरान आप नेताजी को चाय पिलाते हो और पूछते हो कि इस बार वोट किसे दें। जिसके बाद नेताजी या जनप्रतिनिधि बताता है कि आप फलाने प्रत्याशी को वोट दें। इसमें आपके घर वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने वाले व्यक्ति का कोई रोल नहीं होता है, लेकिन उसके बावजूद भी आपके सामने अपनी इमेज बना लेता है और आप उसके कहने से अधिकतर वोट भी दे देते हो, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 40 हजार लोगों तक पहुंचे वोटर कार्ड 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट दादरी विधानसभा में आता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभी तक 40 हजार से अधिक लोगों के घर उनका वोटर आईडी कार्ड पहुंच गया है। यह सभी वोटर आईडी कार्ड सीधे डाक विभाग के माध्यम से पहुंच रहे हैं। इसमें किसी भी नेता या जनप्रतिनिधि को कोई भी हाथ नहीं है। इसकी वजह से काफी जनप्रतिनिधि को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। क्योंकि अब नेताजी वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने के नाम पर वोट नहीं मान सकते। इस मामले में डाक विभाग के अधिकारी का कहना है कि अगले 5 दिनों के भीतर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी में सभी मतदाता के घर वोटर आईडी कार्ड पहुंच जाएगा। इसकी प्रक्रिया काफी तेजी के साथ चल रही है।

जिले में 16.23 लाख लोग देंगे वोट
गौतमबुद्ध नगर जनपद में पहले चरण 10 फरवरी में मतदान होगा। जनपद की जनसंख्या 25,24,903 है। जनपद की नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र के 16,23,545 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। इसमें 9,30,394 पुरुष और 7,21,052 महिला मतदाता हैं। पिछली बार के चुनाव की तुलना में इस बार 82,939 मतदाता बढ़े हैं। इसमें 43,143 पुरुष और 39,786 महिला मतदाता शामिल हैं। इस चुनाव में 82,939 अधिक मतदाता वोट कर सकेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.