धनतेरस से गोवर्धन पूजा तक 24 घंटे मिलेगी बिजली, एनपीसीएल ने तैनात की 26 टीमें, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी : धनतेरस से गोवर्धन पूजा तक 24 घंटे मिलेगी बिजली, एनपीसीएल ने तैनात की 26 टीमें, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

धनतेरस से गोवर्धन पूजा तक 24 घंटे मिलेगी बिजली, एनपीसीएल ने तैनात की 26 टीमें, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : पिछले सालों की तरह इस बार भी दिवाली पर नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की तरफ से उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिना रुकावट के बिजली की आपूर्ति मिलेगी। त्योहार को ध्यान में रखते हुए एनपीसीएल ने ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में 26 टीमों की तैनाती की है। एनपीसीएल की यह विशेष टीमें धनतेरस से लेकर गोवर्धन पूजा तक शाम 5 बजे से रात 1 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगी। 

कहां पर कितनी टीमें तैनात होंगी
ग्रेटर नोएडा में दिवाली पर उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एनपीसीएल ने शहरी इलाकों में 10, सूरजपुर में 5, कासना में 5 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 5 टीमों का गठन किया है। दिवाली पर अधिकतम 400 मेगावाट बिजली की खपत होने का अनुमान है और इसकी आपूर्ति के लिए एनपीसीएल ने पर्याप्त बिजली का इतंजाम किया है।

एनपीसीएल ने लोगों से यह अपील की
दिवाली पर 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के साथ एनपीसीएल ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। एनपीसीएल क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वो दिवाली पर पटाखे जलाते समय पूरी सावधानी बरतें। सुरक्षित दिवाली के लिए उपभोक्ताओं को व्हॉट्स एप के जरिए भी जागरुक किया जा रहा है। उनसे अपील की जा रही है कि वो बिजली के उपकरणों जैसे ट्रांसफॉर्मर, फीडर पीलर, ओवरहेड लाइन और केबलों के आस-पास पटाखे और कूड़ा न जलाएं। पिछली बार एक-दो जगहों पर पटाखों के चलते केबल क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी हुई थी और इसे ध्यान में रखकर एनपीसीएल सभी उपभोक्ताओं से सावधानी बरतने की अपील करती है, ताकि सभी लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले। 

हेल्पलाइन नंबर जारी
दिवाली पर बिजली से जुड़ी किसी घटना की शिकायत के लिए एनपीसीएल ने एक हेल्प लाइन नंबर 0120-6226666 भी जारी किया है। एनपीसीएल के उपभोक्ता 9718722222 नंबर पर व्हॉट्स एप के जरिए संपर्क कर सकते हैं। एनपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं को जारी एडवाइजरी में कुछ बातों पर खास ध्यान देने की अपील की गई है।
  1. बिजली के तारों और खंभों के पास पटाखे न जलाएं।
  2. सजावटी झालर लगाते समय घरों के पास से गुजर रही बिजली की तारों से उचित दूरी बनाई जाए।
  3. सजावटी लाइट लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके घर में बिजली का प्लग या कनेक्शन बंद हो। 
  4. घरों में गीली तारें या खुले सॉकट न रखें।
  5. कभी भी गीले या नम हाथों से बिजली उपकरणों को न टच करें।
  6. दीये और मोमबत्तियां जलाते समय सावधानी बरतें और उसे बिजली की तारों से दूर रखे।
  7. बिजली उपकरणों पर उनकी क्षमता से अधिक लोड न डालें इससे आग लगने का खतरा रहता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.