Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिजली विभाग में अधिकारियों की कमी को लेकर लंबे समय से समस्या बनी हुई थी। इस स्थिति में सुधार के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से सहायता की मांग की थी। उनकी मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड से चार अफ़सरों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। इन अधिकारियों की तैनाती तीन साल की अवधि के लिए की गई है। जिससे ग्रेटर नोएडा शहर के बिजली विभाग में कामकाजी स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
चार अफ़सरों को किया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत विभाग में तैनात
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड से चार अफ़सरों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत विभाग में तैनात किया गया है। इनमें सौरव भारद्वाज, अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, अजीत पटेल और सुमित रंजन शामिल हैं। इन अधिकारियों की तैनाती से ग्रेटर नोएडा के बिजली विभाग के कार्यों में तेजी आने की संभावना है। यह कदम प्राधिकरण के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि शहर में विद्युत सेवाओं को प्रभावी और नियमित बनाए रखने के लिए अधिकारियों की तैनाती की जरूरत महसूस की जा रही थी।
तीन साल के लिए की गई तैनाती
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त सचिव गौरव कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार, इन चारों अफ़सरों की तैनाती तीन वर्षों के लिए की गई है। इनकी नियुक्ति के बाद ग्रेटर नोएडा शहर में बिजली विभाग के कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने की उम्मीद जताई जा रही है। अब इन अधिकारियों के ज्वाइनिंग के बाद, विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और बिजली की व्यवस्था में ढांचागत सुधार किए जा सकेंगे। इस पहल से शहरवासियों को बेहतर बिजली सेवाएं मिलने की संभावना है।