गलगोटिया विश्वविद्यालय में एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन, कैडेट्स को किया मोटीवेट

Greater Noida : गलगोटिया विश्वविद्यालय में एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन, कैडेट्स को किया मोटीवेट

गलगोटिया विश्वविद्यालय में एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन, कैडेट्स को किया मोटीवेट

Tricity Today | एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम

Greater Noida : गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में कैडेट्स के लिए एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम 40वीं यूपी बटालियन एनसीसी के द्वारा किया गया। इस दौरान गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रशिक्षक दुष्यंत राणा और अन्य संस्थानो के एएनओ विशेष रूप से मौजूद रहे।

"डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरूषों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढें"
कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर स्मृति भारती ने सभी कैडेटस को बताया कि आप कैसे साइकोलॉजी, फिजिकल, क्रिएटिविटी, नॉलेज, स्टैंथ, पर्सनालिटी जैसे विषयों पर ध्यान देकर जीवन में आगे बढ सकते हैं। साथ ही देश की सेवा करते हुए अपने और राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हो। प्रति कुलपति डाॅ अवधेश कुमार ने कहा कि आप सभी डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरूषों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढें, और देश की सेवा और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दें। 

"स्वयं पर अधिकार करना ही सच्ची शक्ति"
कर्नल राजीव वर्मा ने कहा कि दूसरों को जानना बुद्धि है, स्वयं को जानना सच्चा ज्ञान है। दूसरों पर अधिकार करना शक्ति है। परन्तु स्वयं पर अधिकार करना ही सच्ची शक्ति है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिति स्पीकर स्मृति भारती, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ अवधेश कुमार और कर्नल राजीव वर्मा ने दीप जलाकर की। इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के 18 शिक्षण संस्थानो के 200 एनसीसी कैडेटस ने भाग लिया।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.