पानी की जांच के लिए प्राधिकरण करेगा 1.49 करोड़ रुपए, ऑनलाइन होगी जांच

ग्रेटर नोएडा : पानी की जांच के लिए प्राधिकरण करेगा 1.49 करोड़ रुपए, ऑनलाइन होगी जांच

पानी की जांच के लिए प्राधिकरण करेगा 1.49 करोड़ रुपए, ऑनलाइन होगी जांच

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में बने चारों एसटीपी से शोधित पानी के गुणवत्ता की निगरानी ऑनलाइन कॉन्टिन्युअस इफ्लुएंट मॉनिटरिंग सिस्टम (ओसीईएमएस) के जरिए हो सकेगी। प्राधिकरण ने इसके टेंडर जारी कर दिए हैं। इसे मिलाकर प्राधिकरण ने कुल 12 कार्यों के लिए करीब 29 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं। 

चार एसटीपी बनाए गए
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से चार एसटीपी बनाए गए हैं। सबसे बड़ा एसटीपी कासना में है। इसकी क्षमता 137 एमएलडी है। फिलहाल वर्तमान में इस एसटीपी से रोजाना 90 एमएलडी से अधिक सीवर शोधित हो रहा है। इकोटेक दो स्थित एसटीपी से करीब 7 एमएलडी सीवर रोजाना शोधित हो रहा है। इसकी क्षमता 15 एमएलडी रोजाना एसटीपी शोधित करने की है। ईकोटेक तीन स्थित एसटीपी की क्षमता 20 एमएलडी की है। इस एसटीपी से मौजूदा समय में रोजाना करीब 12 एमएलडी शोधित हो रहा है। बादलपुर स्थित एसटीपी से 2 एमएलडी सीवर शोधित हो रहा है। इसकी क्षमता भी दो एमएलडी ही है। इन एसटीपी से शोधित पानी का इस्तेमाल सिंचाई और निर्माण आदि कार्यों के लिए किया जा रहा है। 

गुणवत्ता में कोई कमी न हो पाए : सीईओ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की मंशा है कि इन एसटीपी के पानी की गुणवत्ता में कोई कमी न हो पाए, इसकी निगरानी के लिए सभी एसटीपी पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम अपनाया जाए। इसके मद्देनजर प्राधिकरण के सीवर विभाग ने चारों एसटीपी को ऑनलाइन कॉन्टिन्युअस इफ्लुएंट मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस करने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इसके अंतर्गत एसटीपी से शोधित पानी की निकासी वाले जगह पर उपकरण लगा दिए जाएंगे। वे प्राधिकरण के कंप्यूटर सिस्टम से कनेक्ट हो जाएंगे। इसके जरिए शोधित पानी की रियल टाइम गुणवत्ता का ब्योरा अधिकारियों को मिलती रहेगी।

करीब 1.49 करोड़ रुपये खर्च
बता दें इससे गुणवत्ता पर नजर रखना आसान हो जाएगा। अभी मौके पर जाकर देखना पड़ता है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाद में इसे वन मैप ग्रेटर नोएडा से लिंक किया जाएगा। जहां ग्रेटर नोएडा के निवासी जब चाहें, खुद भी देख सकेंगे। चारों एसटीपी को ओसीईएमएस से लैस करने में करीब 1.49 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। प्राधिकरण के सीवर विभाग ने इसके टेंडर जारी कर दिए हैं। इस काम को करने की इच्छुक कंपनी 19 अप्रैल से 28 अप्रैल तक डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकती हैं। 2 मई को प्री क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.