उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की ऑनलाइन सेवाएं आज से 48 घंटे के लिए रहेंगी बंद, जानिए क्यों

काम की खबर : उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की ऑनलाइन सेवाएं आज से 48 घंटे के लिए रहेंगी बंद, जानिए क्यों

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की ऑनलाइन सेवाएं आज से 48 घंटे के लिए रहेंगी बंद, जानिए क्यों

Google Photo | Symbolic Photo

Uttar Pradesh News : अगर आप बिजली विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने सूचित किया है कि उनकी वेबसाइट और सभी ऑनलाइन सेवाएं 48 घंटे के लिए बंद रहेंगी। यह सेवाएं 11 जनवरी की रात 8 बजे से 13 जनवरी की रात 8 बजे तक अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी।

अपग्रेड और मेंटिनेंस के लिए सेवाएं बंद
बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि यह अस्थायी बंदी उनकी वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल के अपग्रेड और रखरखाव (मेंटिनेंस) के लिए की जा रही है। विभाग का कहना है कि यह कदम उपभोक्ताओं को बेहतर, तेज और सुरक्षित सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस दौरान यूपीपीसीएल के चारों बिजली वितरण निगम पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और दक्षिणांचल की ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी।

बिल भुगतान : उपभोक्ता ऑनलाइन बकाया भुगतान नहीं कर सकेंगे और नया बिजली बिल भी उपलब्ध नहीं होगा।
नया कनेक्शन : नया बिजली कनेक्शन लेने के इच्छुक उपभोक्ताओं को सेवाएं शुरू होने तक इंतजार करना पड़ेगा।
शिकायत दर्ज और स्टेटस चेक : उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज करने या उनकी स्थिति जानने में असमर्थ रहेंगे।
अन्य सेवाएं :
बिजली मीटर की रीडिंग और उपभोक्ता प्रोफाइल अपडेट करने जैसी सेवाएं भी बंद रहेंगी।

सेवाएं कब होंगी बहाल?
बिजली विभाग के अफसरों ने बताया कि सभी सेवाएं 13 जनवरी की रात 8 बजे के बाद दोबारा शुरू कर दी जाएंगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस असुविधा को समझें और निर्धारित समय तक धैर्य रखें। बिजली विभाग ने यह भी बताया है कि यदि किसी उपभोक्ता को आपातकालीन सहायता की आवश्यकता हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन 24x7 सक्रिय रहेगी।

विभाग ने दी चेतावनी
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी आवश्यक सेवाओं का इस्तेमाल 11 जनवरी की रात 8 बजे से पहले ही कर लें। इस दौरान ऑफलाइन सेवाओं के माध्यम से भी काम नहीं किया जा सकेगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.