Google Images | शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के आरईसी ओपन टैलेंट हंट प्रतियोगिता के समय पर आयोजन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। चार रिंग का सामान स्टेडियम पहुंच चुका है। आयोजकों ने युद्धस्तर पर रिंग लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में 23 अगस्त से प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
स्टेडियम में पहुंचे कई राज्यों से खिलाड़ी
23 अगस्त से आयोजित होने वाली टैलेंट हंट प्रतियोगिता में एलीट व यूथ कैटेगरी में हिस्सा लेने के लिए देश भर से बॉक्सर स्टेडियम में आने लगे हैं। बुधवार को महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु आदि दूरदराज के राज्यों के खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ी बृहस्पतिवार को यहां पहुंच जाएंगे, जिनका नाप तौल शुरू हो जाएगा। शाम करीब पांच बजे ड्रॉ के बाद खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के लिए होगा।
30 अगस्त तक खेली जाएगी प्रतियोगिता
बुधवार की सुबह तक चारों बॉक्सिंग रिंग का सामान स्टेडियम पहुंच गया और लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई। आयोजक यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार का कहना है कि शुक्रवार को समय पर प्रतियोगिता को शुरू कर दिया जाएगा। शुक्रवार से एलीट व यूथ वर्ग में प्रतियोगिता शुरू होंगी और 30 अगस्त तक खेली जाएगी। उसके बाद एक से सात सितंबर तक जूनियर व सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।