इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्केनर मशीन का ऑपरेटर मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्केनर मशीन का ऑपरेटर मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्केनर मशीन का ऑपरेटर मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार

Tricity Today | Symbolic photo

Greater Noida : दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सामान स्कैन करने वाली मशीन के ऑपरेटर को कोतवाली ईकोटेक तीन पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हिमाचल प्रदेश के एक तस्कर के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में चरस की सप्लाई कर रहा था। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोतवाली ईकोटेक 3 प्रभारी भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी तस्कर को रविवार सुबह कुलेसरा स्थित सुत्याना कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास है एक कार, एक मोबाइल और 518 ग्राम चरस बरामद की है। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशीष तोमर शास्त्री नगर मेरठ का रहने वाला है और वर्तमान में चितरंजन पार्क नई दिल्ली में रह रहा था। आशीष तोमर आईजीआई एयरपोर्ट पर गुड्स स्कैनर मशीन का ऑपरेटर है। 

पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह हिमाचल प्रदेश एक तस्कर से मिलकर दिल्ली-एनसीआर में चरस की सप्लाई कर रहा था। पुलिस हिमाचल प्रदेश के तस्कर की तलाश कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.