गैंगस्टर खत्म हुए तो ऑर्गेनाइज्ड बिल्डर-माफिया लूट रहे शहर, अथॉरिटी चुप

ग्रेटर नोएडा : गैंगस्टर खत्म हुए तो ऑर्गेनाइज्ड बिल्डर-माफिया लूट रहे शहर, अथॉरिटी चुप

 गैंगस्टर खत्म हुए तो ऑर्गेनाइज्ड बिल्डर-माफिया लूट रहे शहर, अथॉरिटी चुप

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा शहर गैंगस्टर्स के चंगुल में था। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपराधियों पर तो काबू कर लिया लेकिन शहर में संसाधनों की लूट बरकरार जारी है। यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट एरिया में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि अथॉरिटी में तैनात कर्मचारी और अधिकारियों के साथ मिलकर बिल्डरों, कॉलोनाइजरों और भूमाफिया किस्म के लोगों ने ऑर्गेनाइज्ड सिस्टम बना लिया है। यह गैंग ना केवल आम आदमी बल्कि प्राधिकरण और सरकारी जमीनों पर भी खुलेआम डाका डाल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और प्रधानमंत्री को शिकायत
इस पूरे अवैध कारोबार से जुड़ी शिकायतें प्राधिकरण और प्रशासन से की जा रही हैं लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। लिहाजा, लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। ऐसी ही एक शिकायत में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट अवैध निर्माण का गढ़ बन चुका है। प्राधिकरण के तकनीकी सुपरवाईजर गुलवीर सिंह कॉलोनाईजरों से मिलकर अवैध निर्माण कराने में लगे हुए हैं। इस मामले की शिकायत सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट राजवीर सिंह ने की है। साथ ही प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर पूरी जानकारी दी है। 

शहर की ग्रीन बेल्ट पर धड़ल्ले से चल रहा है अवैध निर्माण
राजवीर सिंह की ओर से प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि खैरपुर गुर्जर गांव की 130 मीटर रोड पर खसरा संख्या 392 और 394 ग्रीन बेल्ट की जमीन है। इस जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण करके दुकानें बनाई जा रही हैं। यह आरोप भी लगाया है कि यह निर्माण कार्य करवाने में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का तकनीकी सुपरवाईजर गुलवीर सिंह बाकायदा देखरेख कर रहा है। ग्रीन बेल्ट की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए।

अथॉरिटी की करोड़ों रुपए की जमीन पर कॉलोनी खड़ी कर दी गई
इसी तरह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के वर्क सर्किल-3 में पड़ने वाले एरिया में निर्माणधीन सेंट मेरी स्कूल की उत्तर दिशा में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की करोड़ों रुपये की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस बात की शिकायत  ग्रामीणों ने कई बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के डिविजन-3 के प्रभारी प्रबंधक चेतराम के मोबाइल नंबर 9205619289 पर की है। आखिरी बार 2 दिसंबर 2022 को ग्रामीणों ने शिकायत की थी, लेकिन प्रबंधक चेतराम सिंह ने अभी तक अवैध निर्माण नहीं रुकवाया है। इस तरह से बाकायदा ऑर्गेनाइज्ड ढंग से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध निर्माण किया जा रहा है।

अरबों रुपए की जमीन बिल्डरों ने बेच डाली
राजवीर सिंह एडवोकेट का कहना है कि खैरपुर गुर्जर की तरह वर्क सर्किल-3 एरिया में पड़ने वाले गांवों में पैसे लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की खरीदी गई और अधिग्रहीत की गई जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे किए जा रहे हैं। शहर में कई सौ करोड़ रुपए की जमीन अथॉरिटी के हाथों से निकल गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.