बिसरख के ग्रामीणों ने अफसरों के सामने खोली गंदगी की पोल, ओएसडी ने तत्काल ठोका 50 हजार का जुर्माना

Greater Noida : बिसरख के ग्रामीणों ने अफसरों के सामने खोली गंदगी की पोल, ओएसडी ने तत्काल ठोका 50 हजार का जुर्माना

बिसरख के ग्रामीणों ने अफसरों के सामने खोली गंदगी की पोल, ओएसडी ने तत्काल ठोका 50 हजार का जुर्माना

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी बिसरख गांव में पहुंचे

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा के ओएसडी संतोष कुमार बुधवार को भी अचानक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख गांव पहुंचे। इस दौरान गांव में सफाई व्यवस्था चौपट दिखीं। सफाई से जुड़ा स्टाफ नदारद मिला। ओएसडी गांव की हालत देखकर कॉन्ट्रैक्टर पर बिफर पडे़े। उन्होंने संबंधित फर्म आरआर फैसिलिटी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। उन्हें गांव के नालियों की हालत भी खराब दिखी। नालियों की मरम्मत और सफाई के लिए परियोजना विभाग को पत्र लिखा है। ओएसडी ने गांव की इन समस्याओं से सीनियर अधिकारियों को भी अवगत कराया है।

गंदगी मिलने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी स्वास्थ्य संतोष कुमार अपनी टीम के साथ रोजाना गांवों और सेक्टरों में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को ओएसडी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक नथोली सिंह व अन्य टीम के साथ बिसरख पहुंचे। ओएसडी ने गांव की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। ओएसडी ने ग्रामीणों से सफाई स्टाफ के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने नियमित सफाई न होने की बात कही। ओएसडी के भ्रमण के दौरान भी कॉन्ट्रैक्टर का सफाई स्टाफ नदारद मिला, जिस पर ओएसडी ने संबंधित फर्म पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। 

गांव की नालियां भी टूटी दिखीं
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी और सीवर की सुविधा नहीं मिल रही। निरीक्षण के दौरान ओएसडी को गांव की नालियां भी टूटी दिखीं। नालियों में पॉलिथीन और सिल्ट भरी हुई थी। पानी ओवरफ्लो होता दिखा। ओएसडी ने इसकी जानकारी परियोजना विभाग को दे दी है। साथ ही गांव की समस्या से सीनियर अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। ओएसडी संतोष कुमार ने कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.