फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने किया हंगामा, प्रिंसिपल स्कूल से फरार, पुलिस पहुंची

Greater Noida Breaking : फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने किया हंगामा, प्रिंसिपल स्कूल से फरार, पुलिस पहुंची

फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने किया हंगामा, प्रिंसिपल स्कूल से फरार, पुलिस पहुंची

Tricity Today | फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने किया हंगामा

ग्रेटर नोएडा के अर्सलाइन स्कूल में अभिभावकों ने सोमवार की सुबह हंगामा करना शुरू कर दिया। अभिभावकों का आरोप है कि कोरोना महामारी के दौरान जहां पूरा देश आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। उस दौरान इस स्कूल ने फीस बढ़ाई है। हंगामा को बढ़ते देख पुलिस स्कूल में पहुंच गई है। अभिभावकों और स्कूल प्रशासन के बीच पुलिस शांत बनाने की कोशिश कर रही है।

अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान वह किसी तरीके से अपने घर और बच्चों का पालन पोषण कर रहे है। कोरोना काल के दौरान उनकी नौकरियां दाव पर लगी हुई है। ऐसे समय में अर्सलाइन स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों की फीस बढ़ा दी है। जिसको लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। 



अभिभावकों का कहना है कि फीस में बढ़ोत्तरी को वापस करने के लिए उन्होंने सोमवार को स्कूल प्रिंसिपल से बात करनी चाही, लेकिन स्कूल प्रिंसिपल स्कूल से भाग गया। जिसके कारण उनका गुस्सा बढ़ गया है। अभिभावकों और स्कूल प्रशासन के बीच पुलिस कहासुनी शुरू हुई। विवाद को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.