नोएडा एयरपोर्ट के पास आएगी पतंजलि, यमुना प्राधिकरण ने इस सेक्टर में दी जमीन

खास खबर : नोएडा एयरपोर्ट के पास आएगी पतंजलि, यमुना प्राधिकरण ने इस सेक्टर में दी जमीन

नोएडा एयरपोर्ट के पास आएगी पतंजलि, यमुना प्राधिकरण ने इस सेक्टर में दी जमीन

Google Photo | बाबा रामदेव (File Photo)

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास सेक्टर-24 में पतंजलि (Patanjali) के द्वारा अपना परिसर लगाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पतंजलि के अलावा वीवो, जीआई और लिटांग समेत काफी मोबाइल कंपनी सेक्टर-24 (Sector-24) में अपना परिसर स्थापित करेंगी। यह सभी फॉर्मूला साइट के पास होगा। आने वाले समय में इनके लिए भूखंड का विस्तार हो सकता है। 

पहली उड़ान से पहले बदल जाएगी सूरत
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास तेजी के साथ विकास होता जा रहा है। वर्ष 2025 के अप्रैल महीने में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। उससे पहले मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, सेमीकंडक्टर, कोरियन सिटी, अमेरिका सिटी और जापानी सिटी समेत काफी इलाकों को विकसित किया जा रहा है। इसको लेकर दिन-रात काम चल रहा है। अब पतंजलि भी जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना परिसर स्थापित करेगी।

सेक्टर-24 में आवासीय भूखंड स्कीम लॉन्च करने की तैयारी
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-24 में 120 मीटर चौड़ी सड़कों के साथ आवासीय भूखंड की स्कीम भी लॉन्च की जाएगी। जिसमें किसानों को 17.5 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। कुल मिलाकर आने वाले कुछ दिनों के भीतर यमुना प्राधिकरण के द्वारा नोएडा एयरपोर्ट के आसपास बहुमुखी विकास किया जाएगा। इसके अलावा नोएडा एयरपोर्ट की साइट के पास एक दफ्तर भी यमुना प्राधिकरण का बनाया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.