Google Image | Symbolic Photo
Greater Noida News : साइबर अपराधी नए-नए तरीके से एनसीआर के लोगों को अपने जाल में ले रहे है। अब साइबर अपराधियों ने दूर संचार विभाग के जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। एक एआई जेनरेटेड (AI Generated) कॉल लोगों के पास जा रहा है और बताया जा रहा है कि "आपके नाम से दर्ज सभी मोबाइल नंबर दो घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए 9 दबाएं।" अगर आपने 9 नंबर का बटन दबा दिया तो आपके बैंक खाते से सारे पैसे गायब हो जाएंगे। लोगों के पास अधिकतर +181162530682 नंबर से कॉल आ रहा है।शनिवार सुबह का मामलाVideo : दूरसंचार विभाग से आ रही फर्जी कॉल, अगर कॉल के दौरान बटन दबा दिया तो बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा#CyberCrime #NoidaPolice #Noida #GreaterNoida pic.twitter.com/cDXgri4wwl
— Tricity Today (@tricitytoday) November 30, 2024