दूरसंचार विभाग से आ रही फर्जी कॉल, खबर नहीं पढ़ी तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, Video

गौतमबुद्ध नगर वालों हो जाओ सावधान : दूरसंचार विभाग से आ रही फर्जी कॉल, खबर नहीं पढ़ी तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, Video

दूरसंचार विभाग से आ रही फर्जी कॉल, खबर नहीं पढ़ी तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, Video

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida News : साइबर अपराधी नए-नए तरीके से एनसीआर के लोगों को अपने जाल में ले रहे है। अब साइबर अपराधियों ने दूर संचार विभाग के जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। एक एआई जेनरेटेड (AI Generated) कॉल लोगों के पास जा रहा है और बताया जा रहा है कि "आपके नाम से दर्ज सभी मोबाइल नंबर दो घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए 9 दबाएं।" अगर आपने 9 नंबर का बटन दबा दिया तो आपके बैंक खाते से सारे पैसे गायब हो जाएंगे। लोगों के पास अधिकतर +181162530682 नंबर से कॉल आ रहा है। शनिवार सुबह का मामला
ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक व्यक्ति के पास शनिवार की सुबह कॉल आया। जैसे ही व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया तो एआई जेनरेटेड आवाज में एक लड़की बोलने लगी। इस वीडियो में आप सुन सकते हो कि लड़की किस तरीके से बोल रही है। हालांकि, जिस व्यक्ति के पास यह कॉल आया। वह मामले को भांप गया था।

एनसीआर में तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम
आपको बता दें कि एनसीआर में साइबर क्राइम के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। बताया जाता है कि इस समय साइबर क्राइम में डिजिटल अरेस्टिंग के मामले काफी ज्यादा है इसको लेकर पुलिस ने रणनीति भी तैयार की है, लेकिन सफल नहीं हो पा रही। अगर पूरा उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो मथुरा में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम होता है। साइबर क्राइम के माध्यम से हर महीने करोड़ों रुपये एनसीआर वालों से ठगे जाते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.