करवा लें अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन, नहीं तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

ग्रेटर नोएडा वाले ध्यान दें : करवा लें अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन, नहीं तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

करवा लें अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन, नहीं तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में डॉग्स को लेकर महाभारत छिड़ने के बाद अब काम कर रही है। पालतू कुत्तों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया सोमवार (यानि की आज) से शुरू किए जाने की तैयारी है। प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर इससे संबंधित लिंक एक्टिव हो जाएगा। यहां जाकर पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराया जा सकेगा। इसके लिए कोई फीस नहीं देना होगा। हालांकि, पालतू कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराने पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। 

पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्तों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पूर्व में पॉलिसी बनाई गई थी, लेकिन कुछ खामियां की वजह से यह लागू नहीं हो सका। पॉलिसी में आम नागरिकों, आरडब्ल्यूए/एओए और एनजीओ के सुझावों को सम्मिलित किया गया। इसे प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू की गई। अगले एक-दो दिनों में पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, संशोधित पॉलिसी के अनुसार अब पालतू कुत्ते के पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया तीन माह के बजाय साल भर चलेगी। अगर किसी ने कुत्ते का पंजीकरण न होने की शिकायत मिली तो मालिक पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

मालिक पर लगेगा जुर्माना
एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि पालतू कुत्तों के ऑनलाइन पंजीकरण का काम दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा। मित्रा ऐप पर इससे संबंधित लिंक एक्टिव हो जाएगा। इस पॉलिसी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। पंजीकरण न कराने पर संबंधित कुत्ते के मालिक पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.