हजारों लोगों का दुश्मन बना गुलशन बिल्डर, शिकायत के बाद बेबस अफसर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट का मुद्दा : हजारों लोगों का दुश्मन बना गुलशन बिल्डर, शिकायत के बाद बेबस अफसर

हजारों लोगों का दुश्मन बना गुलशन बिल्डर, शिकायत के बाद बेबस अफसर

TRICITY TODAY | गुलशन बिल्डर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में गुलशन बिल्डर ने सैकड़ों लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गुलशन बिल्डर के द्वारा सेक्टर-16बी में एक प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में रातभर काम चलता है। जिसकी वजह से सैकड़ों लोग परेशान हैं और रातभर सो नहीं पाते हैं। इसकी शिकायत पुलिस और पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड से की गई, लेकिन उसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया।

पूरी रात चलती हैं बड़ी-बड़ी मशीनें
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर का गुलशन बेलिना‌ नाम से प्रोजेक्ट चल रहा है। वहां पर आसपास में स्थित हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि हाउसिंग सोसाइटी के पास रात के समय कंस्ट्रक्शन का काम करने पर रोक लगी हुई है। उसके बावजूद गुलशन बिल्डर के द्वारा पूरी रात बड़ी-बड़ी मशीनों के द्वारा कंस्ट्रक्शन करवाया जा रहा है। ट्रक पूरी रात इधर से उधर भागते है। रातभर निर्माण कार्य होने की वजह से उनकी सोसाइटी में रहने वाले लोग परेशान हैं।

पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड ने की शिकायत दर्ज
उन्होंने बताया कि गुलशन बिल्डर की वजह से पूरी-पूरी रात लोग सो नहीं पाते हैं। इसकी शिकायत पुलिस और पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड से की गई, लेकिन उसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। गुलशन बिल्डर की वजह से प्रदूषण पूरी रात किया जाता है। बड़ी बात यह है कि गुलशन बिल्डर के खिलाफ पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड ने शिकायत दर्ज की थी, लेकिन उसके बावजूद सरकार से ऊपर गुलशन बिल्डर हो गया है। इस मामले में "TW 21-14445" से शिकायत दर्ज की है। इस मामले में पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड के अफसरों से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।

पहले भी हुआ गुलशन बिल्डर पर एक्शन
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुलशन बिल्डर ने 50 से ज्यादा पेड़ काट दिए थे। उस मामले को भी आपके पसंदीदा पोर्टल "ट्राईसिटी टुडे" ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। हालांकि, उसके बावजूद गुलशन बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.