ट्रैफिक देख लोगों के छूटे पसीने, थोड़ी सी बारिश ने खोल दी प्राधिकरण की पोल

ग्रेनो से ग्रेनो वेस्ट तक जाम ही जाम : ट्रैफिक देख लोगों के छूटे पसीने, थोड़ी सी बारिश ने खोल दी प्राधिकरण की पोल

ट्रैफिक देख लोगों के छूटे पसीने, थोड़ी सी बारिश ने खोल दी प्राधिकरण की पोल

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा की ट्रैफिक जाम की तस्वीरें

Greater Noida News : ग्रेनो और ग्रेनो वेस्ट के निवासियों के लिए आज का दिन एक बार फिर यातायात के कारण परेशानी भरा रहा। ग्रेनो से लेकर ग्रेनो वेस्ट तक की सड़कें वाहनों से पटी रहीं, जिससे लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। इस भीषण ट्रैफिक जाम ने न केवल आम नागरिकों को परेशान किया, बल्कि शहर के विकास पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

बारिश के बाद हुआ हाल-बेहाल
शाम को थोड़ी सी बारिश के बाद यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया। लोग अपने ऑफिस से जैसे ही निकले इस भीषण जाम को देख उनके पसीने छूट गए।  कई लोगों ने बताया कि उन्हें सामान्य यात्रा समय से तीन गुना अधिक समय लगा। जबकि बारिश से जगह-जगह पानी भरने के कारण लोगों का हाल-बेहाल हो गया। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का बारिश से बचाने के सारे दावे एक बार फिर फेल होते दिखे। वहीं, ट्रैफिक पुलिस से भी लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए कई बार गुहार लगाई लेकिन फिर जाम की समस्या से निजाद नहीं मिल पा रहा है। अब क्या ही करेगा एक आम आदमी जो रोज इन रास्तों से घर के ओर लौटता और पसीने से तरबतर होकर अपना समय बर्बाद करता है। 

वीडियो हो रही वायरल
सोशल मीडिया साइट 'X' पर लगातार जाम की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है। जिसे देख कोई भी इस शहर की अर्थव्यवस्था पर सवाल खड़े करेगा। आम जनता ने हर उस जगह गुहार लगा ली है, जहाँ से समाधान मिलने की उम्मीद थी लेकिन अभी भी वो ही हाल है और आम जनता को नाकारा समझ प्राधिकरण, ट्रैफिक पुलिस और सरकार इन पर ध्यान ही नहीं दे रही। वहीं, एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि ये हर रोज़ की समस्या है । सरकार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बारे में सोचना चाहिए।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.