अगले महीने होगी मेडिकल डिवाइस पार्क की योजना लॉन्च, इन कंपनियों को पहले मिलेगा मौका

Yamuna City : अगले महीने होगी मेडिकल डिवाइस पार्क की योजना लॉन्च, इन कंपनियों को पहले मिलेगा मौका

अगले महीने होगी मेडिकल डिवाइस पार्क की योजना लॉन्च, इन कंपनियों को पहले मिलेगा मौका

Google Image | Medical Device Park

Yamuna City : यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क की योजना अगले महीने आएगी। इस योजना में 30 भूखंड होंगे। ड्रा के जरिए भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इस बार बीमारियों की जांच के लिए उपकरण या किट बनाने वाली कंपनियों को भी आवेदन करने का मौका मिलेगा।

ड्रा के जरिए होगा आवंटन
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण ने मेडिकल डिवाइस पार्क की एक और योजना निकालने के लिए तैयारी की है। इस योजना में 30 भूखंड शामिल होंगे। इन भूखंडों का आवंटन ड्रा के जरिए किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण में मेडिकल उपकरण की श्रेणी तय की गई हैं। उन्हीं उपकरणों को बनाने वाली कंपनियों को जमीन आवंटित की जा रही है। केंद्र सरकार ने एक और श्रेणी को सम्मिलित करने के लिए कहा है। बीमारियों की जांच के उपकरण और किट बनाने वाली कंपनियों को भी इस बार जमीन लेने का मौका मिलेगा। 

"अगले महीने होगी योजना लांच"
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बीमारियों की जांच के लिए उपकरण या किट जो कंपनियां बनाती हैं, उन्हें भी इस योजना में आवेदन करने का मौका मिलेगा। उन्हें भी भूखंड आवंटित किए जाएंगे। अगले महीने इस योजना को लांच करने की तैयारी की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.