पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा डीएमआईसी की तारीफ में लगाए 4 चांद, कहा- योगी सरकार शक्ति मास्टर प्लान के रूप में उत्कृष्ट उदाहरण

आज की बड़ी खबर : पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा डीएमआईसी की तारीफ में लगाए 4 चांद, कहा- योगी सरकार शक्ति मास्टर प्लान के रूप में उत्कृष्ट उदाहरण

पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा डीएमआईसी की तारीफ में लगाए 4 चांद, कहा- योगी सरकार शक्ति मास्टर प्लान के रूप में उत्कृष्ट उदाहरण

Tricity Today | गति शक्ति योजना का शुभारंभ

  • - आईआईटीजीएनएल की टाउनशिप को पीएम ने दी अलग पहचान
  • - मोदी ने कहा, "सरकार के काम के नजरिए को दर्शाता है प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर"
  • - मल्टी मोडल कनेक्टिविटी के साथ गति-शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के कांसेप्ट का वास्तविक नमूना है टाउनशिप
     
Greater Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत सरकार की गति-शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के उद्घाटन के दौरान ग्रेटर नोएडा स्थित डीएमआईसी (DMIC) आईआईटीजीएनएल के इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को एक अलग पहचान दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, "ग्रेटर नोएडा के इंटीग्रेटेड टाउनशिप का प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी वर्तमान सरकार (योगी सरकार) के काम करने के नजरिए को दर्शाता है।" पीएम ने अपने भाषण में उत्तर प्रदेश सरकार के प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मल्टी मोडल कनेक्टिविटी (Infrastructure And Multi Modal Connectivity) को गति-शक्ति मास्टर प्लान के कांसेप्ट का उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में पेश किया।

"ऐसे मिलेंगे रोजगार के बेहतर अवसर"
गति शक्ति योजना का शुभारंभ करने के मौके पर बुधवार को पीएम ने अपने भाषण में ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड टाउनशिप की सराहना करते हुए कहा, "देश की इंडस्ट्रीज को ऐसी सुविधाएं देने का प्रयास है, जो प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त हो। देश और दुनिया के निवेशकों को सिर्फ अपना सिस्टम लगाना है और काम शुरू कर देना है। भारत के पोर्ट्स और अन्य भागों को डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के जरिए टाउनशिप से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए यहां मल्टीमॉडल लॉजिस्टक हब बनाया जाएगा। इसी के बगल में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा। जिसमें स्टेट ऑफ द आर्ट रेलवे टर्मिनल होगा। राज्यीय और अंतर्राज्जीय बस अड्डा भी बनेगा। यह मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम से जुड़ेगा।" 

टाउनशिप, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट पेश किया
इससे पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के एमडी नरेंद्र भूषण ने लखनऊ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअली और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना समेत कई उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अफसर शामिल हुए। 

योगी आदित्यनाथ ने की सराहना 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा, "टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक हब इस क्षेत्र के विकास को नया आयाम देंगे और प्रधानमंत्री गति-शक्ति नेशनल मास्टर प्लान को वास्तविक रूप देने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे।" औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान औद्योगिक विकास राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, मुख्य सचिव आरके तिवारी, औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार और नवनीत सहगल सहित शासन के तमाम वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.