बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, ग्रेटर नोएडा में सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत

PM Modi birthday : बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, ग्रेटर नोएडा में सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत

बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, ग्रेटर नोएडा में सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत

Google Image | शुभारंभ

Greater Noida : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला गौतमबुद्ध नगर ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी के निर्देशानुसार और भाजयुमो जिलाध्यक्ष राज नागर के नेतृत्व में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिले में 10 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष राज नागर ने सबसे पहले रक्तदान करके रक्तदान शिविर की शुरुआत की।

सुरेंद्र सिंह नागर और महेश शर्मा बोले
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित रक्तदान का कार्यक्रम निश्चित ही जनमानस में इस पुनीत कार्य के लिए जनजागरण में सहायक होगा। लोकसभा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए सभी डॉक्टरों और अन्य सहयोगियों व जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त उपलब्ध कराने के लिए सभी संस्थाओं का भी हार्दिक धन्यवाद किया।

जीवन विधायक और दादरी विधायक
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने धन्यवाद करते हुए कहा कि विषम से विषम परिस्थिति में भी जेवर के क्षेत्रवासियों ने मेरा साथ नहीं छोड़ा और रक्तदान में जेवर सम्पूर्ण प्रदेश के लिए एक मिशाल बनेगा। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सभी कार्यकर्ताओं से इस रक्तदान के कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

सेवा पखवाड़ा की शुरुआत
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नवाब सिंह नागर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का संपूर्ण जीवन ही जनसेवा, राष्ट्रसेवा, पार्टी सेवा में व्यतीत हुआ और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने प्रति वर्ष सेवा पखवाड़ा आयोजित करने का निश्चय किया। MLC शिक्षक विधायक श्रीचन्द्र शर्मा ने कहा कि जब-जब राष्ट्र पर कोई संकट आया है, तब-तब युवाओं ने अपने रक्त की आहुति दे कर रक्षा करने का अपना प्रण निभाया है। MLC विधायक नरेन्द्र भाटी के कहा कि रक्तदान में भी युवाओं को इसी प्रकार से आगे आना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए की किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त की कमी के कारण न हो।

समय-समय पर आयोजित हूं कार्यक्रम
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने सभी नागरिकों और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया और युवा मोर्चा को इस अभियान को समय-समय पर आयोजित करने का भी आग्रह किया। जिलाध्यक्ष भाजपा विजय भाटी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे शुभ कार्य कुछ और नहीं हो सकता की आप रक्तदान के माध्यम से जीवनदान करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा हरीश ठाकुर  ने कहा कि रक्तदान में भी युवाओं को इसी प्रकार से आगे आना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए की किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त की कमी के कारण न हो।

रक्तदान कार्यक्रम सफल
भाजयुमो प्रदेश मंत्री श्री अमल खटीक ने रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक साधुवाद कहा साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से ही आज युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस रक्तदान अभियान में पूरे जोश के साथ कार्य कर रहा है और अधिक से अधिक युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित कर रहा है। जिलाध्यक्ष राज नागर ने सभी नागरिकों से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की, जिससे किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सके। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा के जिले और मंडल तक के सभी कार्यकर्त्ता पूरे जोश के साथ इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

यह लोग रहे उपस्थित
रक्तदान शिविर में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री सत्येंद्र सिसोदिया, ब्लाक प्रमुख ओमपाल प्रधान, विजेंद्र प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य मनोज सिसोदिया, देवा भाटी, दादरी नगर पालिका, पिछड़ा आयोग सदस्य बिजेंद्र भाटी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.