'IDF World Dairy Summit' में दूध पर महामंथन, पढ़िए भारतीय उद्योग डेयरी के सफलता की कहानी

ग्रेटर नोएडा : 'IDF World Dairy Summit' में दूध पर महामंथन, पढ़िए भारतीय उद्योग डेयरी के सफलता की कहानी

'IDF World Dairy Summit' में दूध पर महामंथन, पढ़िए भारतीय उद्योग डेयरी के सफलता की कहानी

Tricity Today | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 'IDF World Dairy Summit 2022' को सम्बोधित

Greater Noida : ‘अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022’ का उद्दघाटन प्रधानमंत्री ने इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर में  किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर में पहुंच चुके हैं। समारोह की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री भारत में आयोजित हो रही इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन की ग्लोबल समिट को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम भारत में 48 वर्षों बाद हो रही है। 
 
दूध के कारोबार पर प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया एक्सपोमार्ट में ‘अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 10:30 बजे से हो चुकी है। IDF World Dairy Summit –2022 अगले चार दिनों तक चलेगा। 4 दिन के समारोह में दुनिया और भारतीय डेयरी से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के कई विशेषज्ञ और किसान भी हिस्सा लेंगे। यह आयोजन ‘पोषण और आजीविका के लिए डेयरी’ विषय पर केंद्रित है।

भारतीय उद्योग डेयरी के सफलता की कहानी
कार्यक्रम के दौरान भारतीय उद्योग डेयरी के सफलता की कहानी भी दिखाई जाएगी। डेयरी किसानों को दुनिया की अच्छी टेक्नोलॉजी, सिस्टम आदि के बारे में जानने को मिलेगा। आपको बता दें कि भारत की कुल 23 प्रतिशत हिस्सेदारी वैश्विक दूध में है। भारत में सलाना करीबन 210 मिलियन टन दूध का उत्पादन होता है और 8 करोड़ डेयरी किसान भारत में आत्मनिर्भर हो रहे हैं। चार दिवसीय कार्यक्रम में कुल 50 देशों से तकरीबन 1500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.