अधिवक्ता की हत्या के मामले में पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस

इंतजार : अधिवक्ता की हत्या के मामले में पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस

अधिवक्ता की हत्या के मामले में पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में गुरुवार को दिनदहाड़े अधिवक्ता फतेह मोहम्मद खान की गोली मार कर हत्या दी गई थी। इस मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पर पुलिस अब तक हत्या की वजह और मुख्य आरोपियों का पता नहीं लगा सकी है। हालांकि पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। 

मूल रूप से रबूपुरा के खेरली भाव गांव के रहने वाले अधिवक्ता फतेह मोहम्मद खान सेक्टर-36 में परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार की सुबह घर से निकलते ही अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके फरार से हो गए थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले घंघोला गांव के रहने वाले कुछ लोग अधिवक्ता के घर पर आए थे। इन लोगों पर अधिवक्ता के 16 लाख रुपये फंसे थे। 

आरोपियों के कहने पर अधिवक्ता ने रुपये एक जमीन में निवेश किए थे। लेकिन वह जमीन विवादित होने के कारण रुपये फंस गए थे। रुपये मांगने पर आरोपी घंघोला के बदमाशों का नाम लेकर धमकी देकर गए थे। पुलिस इस पक्ष को ध्यान में रखते हुए भी मामले की छानबीन में जुटी है। परिजनों के आशंका जाहिर करने पर पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है। 

इस बारे में ग्रेटर नोएडा के डीजीपी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता जमीन से जुड़े बड़े विवादों के केस लड़ते थे। केस जीतने पर वह प्रॉपर्टी में हिस्सा लेते थे। इसके अलावा भी पुलिस दूसरे एंगल से मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.