पुलिस ने हुलाला रेस्टोरेंट पर मारा छापा, कोरियन युवक परोसवा रहा था बिना लाइसेंस के शराब

ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने हुलाला रेस्टोरेंट पर मारा छापा, कोरियन युवक परोसवा रहा था बिना लाइसेंस के शराब

पुलिस ने हुलाला रेस्टोरेंट पर मारा छापा, कोरियन युवक परोसवा रहा था बिना लाइसेंस के शराब

Tricity Today | हुलाला रेस्टोरेंट

Greater Noida News : नोएडा गार्डन गैलरिया हत्याकांड के बाद पुलिस काफी सख्त हो गई है। लगातार बार रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जहां पर बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है, उन रेस्टोरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत गुरुवार की रात को पुलिस ने सेक्टर-152 में स्थित एक रेस्टोरेंट में छापा मारा। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है।

19 बोतल कोरिया देश की बियर मिली
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर-152 में स्थित एक कोरियन होटल हुलाला रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग ने छापा मारकर होटल के कर्मचारी शिवम और खिन्नी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 24 बोतल किंगफिशर बीयर जो दिल्ली प्रांत में बेचने के लिए बनाई गई थी और 19 बोतल कोरिया देश की बियर बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान दोनों कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि जेपी ग्रीन्स में रहने वाले रेस्टोरेंट के मालिक सुन कियोंग किम उनसे अवैध रूप से होटल में बीयर बिकवाता था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.