अवैध कोरियन रेस्टोरेंट पर पुलिस ने मारा छापा, चूम चुरूम शराब की 8 बोतलें मिली

ग्रेटर नोएडा : अवैध कोरियन रेस्टोरेंट पर पुलिस ने मारा छापा, चूम चुरूम शराब की 8 बोतलें मिली

अवैध कोरियन रेस्टोरेंट पर पुलिस ने मारा छापा, चूम चुरूम शराब की 8 बोतलें मिली

Google Image | गिरफ्तार आरोपी

Greater Noida : जिला आबकारी विभाग और थाना बीटा-2 पुलिस को एक सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक परी चौक के पास ओमेक्स एनआरआई सिटी मॉल में स्थिति एक कोरियन रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला आबकारी विभाग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक कोरियर नागरिक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बीयर और शराब की बोतलें बरामद की है।

मौके से पुलिस को क्या-क्या मिला
जिला आबकारी अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक परी चौक के पास ओमेक्स एनआरआई सिटी मॉल में ऑफ मियो रेस्टोरेंट के भीतर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना बीटा-2 पुलिस और आबकारी विभाग ने एक टीम बनाकर रेस्टोरेंट में छापेमारी की। मौके से 10 किंगफिशर स्ट्रांग, 4 जिनरो चिमोसुल कोरियन वाइन, 8 चूम-चुरूम की बोतल, टेबल पर परोसने के लिए खोल कर रखी गई बीयर और शराब की बोतलें बरामद की है। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर कोरिया देश के निवासी सियोन जीन को गिरफ्तार किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.